Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

5 अक्टूबर : 12वे और 15 वें सा संशोधन पर इस बार बहस सुनिश्चित

72825 केस अपडेट :आज कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन और 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती केस अलग अलग कर दिया गया है। शिक्षामित्र समायोजन मामले की अगली तारीख 23 नवम्बर मिली।
72825 भर्ती में सरकार को चार सप्ताह में काउंटर एफेडेविट लगाने का निर्देश अगली डेट 5 अक्टूबर। याची मामले पर जोरदार बहस हुई आदेश आने पर क्लियर हो पायेगा कि इस मामले में कोर्ट ने क्या निर्देशित किया।
1. आज सुनवाई लगभग 1 घंटे चली।
2. सुनवाई के प्रारम्भ में ही sm केस डिटैग किया गया, जिसकी डेट अब 23 नवम्बर है।
3. किसी वकिल ने पुनः फर्जीवाड़े /व्हाइटनर के मुद्दे पर कोर्ट का ध्यान आकृष्ट किया परन्तु कोर्ट ने उसे 5 अक्टूबर के लिए टाल दिया।

4. कोर्ट ने 24 फरवरी के आर्डर के अनुपालन में सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
5. 5 अक्टूबर से फाइनल हियरिंग शुरू होगी।जज साहब ने आर्डर में लिखवाया भी है कि राज्य सरकार अपना पक्ष पहले रखेगी।अर्थात 12वे और 15 वें सा संशोधन पर इस बार बहस सुनिश्चित है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts