SUPREME COURT LIVE : शिक्षामित्रों के
मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 बजे से आज शुरू होने की सम्भावना,
शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रतिनिधि दिल्ली में HC के फैसले के खिलाफ SLP
पर होनी है, सुनवाई से लगातार अपडेट होने के लिए बार-बार क्लिक करते रहें ।
🔵 लखनऊ-शिक्षामित्रों
के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई,शिक्षा विभाग के
अधिकारी,प्रतिनिधि दिल्ली में HC के फैसले के खिलाफ SLP पर सुनवाई
🌕
24 अगस्त की सुनवाई पे संशय ख़त्म, आज शिक्षा मित्र और बीएड टेट केस कोर्ट
न0 4 में MISCELLANEOUS MATTERS में आइटम न0 14 पर लिस्टेड हो गया है
सुनवाई होगी ।
📌 सम्भावना पुष्ट होना शेष :
चूँकि जस्टिस दीपक मिश्र और जस्टिस सी नागप्पन के इस सुनवाई वाली बेंच 1
बजे तक की है इसलिए केस की सुनवाई रेगुलर हियरिंग के रूप में होगी। 27
जुलाई की सुनवाई की तरह मेंशनिंग के तौर पे जज साहब के दिशा निर्देश जारी
होगे और अगली डेट मिलेगी।
📌 लिखित सबमिशन मांगे जाने का परिणाम :👇
👉
27 जुलाई को अवशेष शिक्षामित्रों और नई डाली गई सभी एसएलपी और
याचिकाकर्ताओं कोे 17 अगस्त तक रिटेन सबमिशन जमा करने की छूट दी गई थी। फिर
भी कई कोर्ट पैरवीकारों द्वारा लिखित सबमिशन जमा नहीं किया।
🔴
संभवतः कोर्ट अब इन सब्मिशंस द्वारा बहस के बिंदु तय करेगा और 72825 व
अन्य शिक्षक भर्ती पर बहस के बिंदु तय करके के अलग किये जा सकते हैं।
🔵 शिक्षामित्र समायोजन मामले में अवशेष व अन्य मुद्दों पर बहस की गाइड लाइन तय की जा सकती है।
🌑 दोनों केस अलग-अलग किये जाने की भी सम्भावना भी प्रबल है।
🔴 समायोजित शिक्षामित्र की जुबानी - साथियों
नमस्कार ! सर्वोच न्यायालय मे पूर्व निर्धारित 24 अगस्त को कोर्ट नम्बर 4
मे आयटम नम्बर 14 पर न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी एवं न्यायमूर्ति श्री
नगप्पन जी की बैंच मे समय लगभग 11 बजे से सुनवाई शुरू होने की सम्भावनाएं
है ! Uppsms की कई दिन से चल रही तैयारियों मे आज सरकार की ओर से नामित
नोडल अधिवक्ता श्री अभिषेक श्रीवास्तव जी एवं श्री एम॰आर. शमशाद जी ने आज
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सीनियर अधिवक्ता श्री विवेक तनखा जी ओर संघ के
अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग कम्प्लीट हो चुकी है ! एक वार पुनःसंघ के अधिवक्ताओं का पैनल निम्न प्रकार रहेगा !---
1: श्री पी .चितम्बरम जी (वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता)
2: श्री अमित सिब्बल जी (सीनियर अधिवक्ता )
3: श्री पराग त्रिपाठी जी (सीनियर अधिवक्ता )
4: श्री मनोज प्रसाद जी ( सीनियर अधिवक्ता )
5:श्री सौरभ कृपाल जी (पुत्र पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया )
6:श्री गौरव यादव जी
7:श्री अजय श्रीवास्तव जी
8: श्रीमती रंजीता रोहतगी जी
साथियों uppsms शिक्षा मित्रों के हितों एवं मान सम्मान की लड़ाई को पूरी गम्भीरता ओर ताकत के साथ कोर्ट मे लड़ेगा ! हमे पूर्ण विश्वास है कि संघर्षों ओर प्रयास की लड़ाई हम जरूर जीतेंगे !
1: श्री पी .चितम्बरम जी (वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता)
2: श्री अमित सिब्बल जी (सीनियर अधिवक्ता )
3: श्री पराग त्रिपाठी जी (सीनियर अधिवक्ता )
4: श्री मनोज प्रसाद जी ( सीनियर अधिवक्ता )
5:श्री सौरभ कृपाल जी (पुत्र पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया )
6:श्री गौरव यादव जी
7:श्री अजय श्रीवास्तव जी
8: श्रीमती रंजीता रोहतगी जी
साथियों uppsms शिक्षा मित्रों के हितों एवं मान सम्मान की लड़ाई को पूरी गम्भीरता ओर ताकत के साथ कोर्ट मे लड़ेगा ! हमे पूर्ण विश्वास है कि संघर्षों ओर प्रयास की लड़ाई हम जरूर जीतेंगे !
निवेदक : गाजी
इमाम आला ,पुनीत चौधरी ,शिवकुमार शुक्ला ,रमेश मिश्रा ,कौशल सिंह ,श्री राम
दुबेदि , राजेश साहनी ,किरण त्रिपाठी समेत समस्त कार्यकारिणी uppsms
- कल हमारी तरफ से कोर्ट में निम्नलिखित वकील रहेंगे , वकीलों को मुख्य रूप से दो पॉइंट पर किया ब्रीफ : अरशद
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट : कल होने वाली सुनवाई की ऑफिस रिपोर्ट
- शिक्षक भर्ती में बगैर एनओसी शामिल होंगे शिक्षामित्र, मामले पर अगली सुनवाई 17 अक्तूबर को
- प्रदेश सरकार की गले की फांस न बन जाएं शिक्षामित्र!!
- माननीय सुप्रीमकोर्ट में कल की सुनवाई हुई सुनिश्चित : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- 24 अगस्त सुनवाई की तैयारी में एकेडेमिक टीम ने राकेश द्विवेदी जी ब्रीफिंग पूर्ण कर ली है
- शिक्षा मित्र मान रहे हैं कि अगली डेट लगेगी, कई शिक्षा मित्र भी नहीं चाहते की फैसला जल्द हो
- 24 अगस्त की सुनवाई पे संशय ख़त्म, ईंट का जवाब पत्थर से देंने को तैयार शिक्षामित्रों के वकील
- 24 अगस्त की सुनवाई याचियों के लिए होगी अत्यंत ही महत्वपूर्ण: अरशद
- 72825 केस की सुनवाई 24 अगस्त को कोर्ट न 4 में 14 नम्बर पर, यह होगी खंडपीठ : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्रो की ट्रेनिंग भी रद्द कराने की तैयारी: हिमांशु राणा
- सुप्रीम कोर्ट दिल्ली ताजा अपडेट : 24 अगस्त को होने वाली सुनवायी पर अभी भी संशय के बादल
- एकेडमिक रिकॉर्ड से भर्ती हुए यू पी के लाखों शिक्षकों के भाग्य का होगा फैसला , सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर निगाहें लगी
- सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति : 16448 भर्ती में जिलेवार मे शेष बची हुई सीटों की ब्यौरा
- 64 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों का भविष्य भी दांव पर, सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत पिछले दो सालों में हुई शिक्षकों की नियुक्ति
- शिक्षकों के भाग्य का होगा फैसला, 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में संभावित अंतिम सुनवाई पर तकरीबन एक लाख उन शिक्षकों की निगाहें टिकी हुई है जिनकी नियुक्ति टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर हुई
- Big Breaking : केस अपनी जगह मुख्यमंत्री जी कम से कम लाइट तो दे दो : हिमांशु राणा
- 24 अगस्त को केस 2 बजे से पहले, एक और डेट मिलना लगभग निश्चित, स्थिति आज होगी स्पष्ट
- 24 की डेट जीतनी भी देर हो सुनवाई ,नियुक्ति मांगे याची भाई
- सुप्रीम कोर्ट हलचल: गलतमत समझना हम भी बेरोजगार याची
- 24 अगस्त को बेंच बदलने की पूरी सम्भावना : केस 36वें नं पर
- 24 अगस्त की सुनवाई अत्यंत ही महत्वपूर्ण, केस 2 बजे से पहले जस्टिस दीपक मिश्रा जी व जस्टिस सी नागप्पन जी की बेंच में : अरशद
- 3 मई इलाहाबाद धरने में किये विध्वंस की सुनवाई 12 Sep को : हिमांशु राणा
- प्राथमिक शिक्षा के सबसे विवादित मुद्दे पर 24 August 2016 की सुनवाई हेतु रणनीति तैयार: हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات