TGT-PGT: परीक्षा तो पूरी करवा दी पर रिजल्ट घोषित नहीं किय, शिक्षक भर्तियों के रिजल्ट अधर में लटके

चयन बोर्ड ने 2011 के लिए परीक्षा तो पूरी करवा दी परंतु अभी इसका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। अभी तक इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की आपत्तियों की सुनवाई नहीं हो सकी है। आपत्ति की सुनवाई के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
चयन बोर्ड ने 2013 की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने के बाद इस समय साक्षात्कार चल रहा है। साक्षात्कार के बाद बोर्ड की ओर से अंतिम परिणाम घोषित किया जा रहा है। चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह का कहना है कि जो भी भर्ती फंसी हैं, उनको साल भर में पूरा कर लिया जाएगा।

पदों का विवरण
प्रधानाचार्य- 2011: 400 पद

टीजीटी-पीजीटी- 2011: 6000 पद

प्रधानाचार्य 2013: 600 पद

टीजीटी-पीजीटी 2013: 4000 पद

प्रधानाचार्य 2016: एक हजार पद

टीजीटी-पीजीटी 2016: 8000 पद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق