Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राइमरी स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द,बीएसए को दिए गए खाली पदों का ब्योरा भेजने के निर्देश,सीधी भर्ती के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता बीटीसी और टीईटी

सपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में करीब 2.5 लाख शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है। इनमें 1.37 लाख शिक्षा मित्रों का समायोजन भी शामिल है। उस समय शिक्षा मित्रों को समायोजित करने के लिए करीब 19 हजार पद कम पड़ रहे थे। इसके लिए करीब 15 हजार नए पद सृजित भी किए गए।
शिक्षा मित्रों का मामला कोर्ट में है, ऐसे में सरकार ने अब इन्हें सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है। इसके अलावा शिक्षकों के रिटायरमेंट से कुछ पद खाली हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या करीब 30 हजार हो सकती है।
विधान सभा चुनाव से पहले इन खाली पदों पर सरकार भर्ती प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।
बीएसए को दिए गए खाली पदों का ब्योरा भेजने के निर्देश
बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वे खाली पदों का पूरा ब्योरा भेजें। सभी जिलों में कुल सृजित पदों की संख्या और उनकी तुलना में कुल खाली पदों की संख्या भी मांगी गई है। यह सूचना जल्द से जल्द भेजने के लिए कहा गया है। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सीधी भर्ती के इन पदों के लिए बीटीसी और टीईटी शैक्षिक योग्यता रखी जाए। साथ ही ऑनलाइन आवेदन पर भी चर्चा हुई है।
सरकार की मंशा अच्छी है। इससे निश्चित तौर पर प्रदेश के 30 हजार बेरोजगारों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। अधिसूचना लागू होने से पहले भर्ती शुरू हो जाए, इसके लिए प्रक्रिया में तेजी लाए जाने की जरूरत है।
विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts