लखनऊ.पीएम
नरेंद्र मोदी के 1000 और 500 के नोट बैन के बाद आजकल राजधानी स्थित बसपा
दफ्तर में काफी गहमागहमी बढ़ गई है। बुधवार को अचानक करीब 100 गाडियां बसपा
दफ्तर पहुंची।
बसपा दफ्तर पहुंचने वालों में न सिर्फ विधानसभा उम्मीदवार थे बल्कि पार्टी के जिम्मेदार नेता भी शामिल थे। साथ ही सभी गाड़ियों में ब्रीफकेस और बैग भरे हुए थे। सभी गाडियां एक-एक करके अन्दर जा रहीं थीं और उनके वापस आने के बाद ही दूसरी गाड़ी को अन्दर जाने की इजाजत थी। इस घटना को देखने वालों के मन में कई तरह के प्रश्न घूम रहें हैं।
बसपा दफ्तर पहुंचने वालों में न सिर्फ विधानसभा उम्मीदवार थे बल्कि पार्टी के जिम्मेदार नेता भी शामिल थे। साथ ही सभी गाड़ियों में ब्रीफकेस और बैग भरे हुए थे। सभी गाडियां एक-एक करके अन्दर जा रहीं थीं और उनके वापस आने के बाद ही दूसरी गाड़ी को अन्दर जाने की इजाजत थी। इस घटना को देखने वालों के मन में कई तरह के प्रश्न घूम रहें हैं।
- Noida Metro Rail मे विभिन्न पोस्ट के लिए 745 पदों पर भर्ती के करें आवेदन, योग्यता - स्नातक
- IBPS में Officer पद के लिए 4122 पदों पर भर्तियों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन , योग्यता- स्नातक
- पुराने नोटों के सम्बन्ध में कुछ जरुरी बातें ??
- परिषदीय स्कूलों में 30 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग
- 72825 प्रशिक्षु चयन 2011 हेतु जारी मिर्जापुर जिले की कटऑफ मेरिट
- UPPSC: व्यावसायिक शिक्षा, उ०प्र० में निकलीं शिक्षकों की बम्पर भर्तियाँ, पढ़ें पूरा विज्ञापन
- बरेली में कालेधन का एक बड़ा खुलासा
अचानक पहुंचा गाड़ियों का हुजूम
हालांकि
बसपा नेताओं का कहना है कि यहां प्रत्याशियों की मीटिंग थी और जो बैग
अन्दर गए हैं उनमें चुनाव के पम्पलेट भरे हुए थे। इन्हें प्रचार के लिए
भेजा जाने वाला है।
खास
बात ये है कि जिस बसपा कार्यालय में अब तक केवल तीन नेताओं की गाड़ी को
प्रवेश दिया जाता था, उसी कार्यालय का मुख्य द्वार सभी प्रत्याशियों की
गाड़ियों के लिए खोल दिए गए। इन सब बातों को देखते हुए सवाल उठने तो लाजमी
हैं।
- बचे शिक्षामित्र कोर्ट के निर्णय के बाद समायोजित होंगे, बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने कहा
- ई-अटेंडेंस की व्यवस्था मामले में शिक्षकों को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
- नौकरी के लिए कुछ भी करेंगे , 14वें दिन भी जारी रहा धरना
- बेसिक शिक्षा मंत्रालय शीत के आगमन से पूर्व ही जड़ता में क्योंकि कोर्ट की तारीख नहीँ है ! : गणेश दीक्षित
- शिक्षामित्रों को मिली टीईटी (TET) से छूट: अतीत के ख़बरों से, इस खबर में कितनी है सच्चाई ????
- नियुक्तियां अधूरी आदेश का इंतजार, जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पूरी होने का नाम नहीं ले रही
- अध्यापकों को न्यूनतम वेतनमान 17140 के निर्धारण के सम्बन्ध में
'नोटों की गड्डियां वापस लौटाने के लिए आई थीं गाड़ियां'
वहीं
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने 8 नवंबर को देर
रात अपने मुख्य सलाहकार नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश चन्द्र मिश्रा से
मुलाकात की और आनन फानन में गुरूवार की दोपहर पार्टी के प्रत्याशियों की
बैठक बुलाई। वहीं इस बैठक को लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि
मायावती ने टिकट के बदले लिए गए नोटों की गड्डियां वापस लौटाने के लिए
पार्टी प्रत्याशियों को बुलाया था, जिसे बैठक का नाम दिया गया है।
पार्टी
कार्यालय के भीतर ही नोटों से भरे बैग प्रत्याशियों की गाड़ियों में रखवाए
जाने थे इसीलिए उन्हें कार्यालय में प्रवेश दिया गया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات