इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली से शासन खुश नहीं है, इसीलिए कदम-कदम पर निर्देश जारी हो रहे हैं। राजकीय कालेजों में महिला शिक्षिकाओं की पदोन्नति आदेश के बाद अब एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग पर शासन मेहरबान हुआ है।
विभागीय अफसरों को निर्देश दिया गया है कि पुरुष संवर्ग की भी अनदेखी न की जाए। उनकी वरिष्ठता सूची की गड़बड़ियां दूर करके उन्हें भी पदोन्नति का मौका दिया जाए।
इसके लिए सभी मंडलों से रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अफसरों के धीमी गति से काम करने के कारण कुछ महीने पहले 249 शिक्षकों का प्रमोशन हो पाया। इसमें एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग को प्रमोशन प्रक्रिया से दूर रखा गया। अफसरों का तर्क था कि उनकी वरिष्ठता को लेकर विवाद है इसलिए विवाद खत्म होने तक पदोन्नति नहीं होगी। इससे एलटी ग्रेड पुरुष वर्ग खफा रहा। इसी बीच शासन के निर्देश पर महिला संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हुई है। एलटी ग्रेड शिक्षकों ने शासन को पूरी स्थिति से अवगत कराया कि उनकी किस तरह से अनदेखी हो रही है।
शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की पदोन्नति भी की जाए। शासन ने एक सप्ताह में इस संबंध में जवाब मांगा है। इससे उम्मीद जगी है कि विभाग अब नये सिरे से वरिष्ठता सूची तैयार करेगा, जिसमें विवाद नहीं होगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राय कहते हैं कि यदि वरिष्ठता सूची में विवाद है तो उसे विभागीय अफसर ही दूर करेंगे। उन्हें इस दिशा में पहल करनी चाहिए। इसके बजाए अफसर सूची में विवाद को तूल देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। बोले, प्रदेश में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं और वर्षो से उनके संवर्ग को पदोन्नति नहीं मिली है, अब शासन की पहल पर प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद जरूर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही शिक्षा निदेशालय में नए सिरे से सूची बनाने की प्रक्रिया तेज होगी।
वरिष्ठता सूची में विवाद की आड़ में अफसर नहीं दे रहे नियमित पदोन्नति
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
विभागीय अफसरों को निर्देश दिया गया है कि पुरुष संवर्ग की भी अनदेखी न की जाए। उनकी वरिष्ठता सूची की गड़बड़ियां दूर करके उन्हें भी पदोन्नति का मौका दिया जाए।
- NCTE का बिन्दुवार TET का स्पस्टीकरण
- कोई संदेह नहीं की टेट मेरिट अजर अमर , याचियों की नौकरी पाने की राह और आसान :Ganesh Dixit
- जूनियर भर्ती फ़ैसला अपडेट : मानक व् न्यूनतम योग्यता रखने वाले सभी बीएड/टेट पास साथी निश्चितं रहें : मयंक तिवारी
- मुद्दे जिनका निस्तारण सर्वोच्च अदालत करेगी
- विश्लेषण : जूनियर की स्पेशल अपील का आदेश , 72825 के लिए अब लड़ाई और कठिन
इसके लिए सभी मंडलों से रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अफसरों के धीमी गति से काम करने के कारण कुछ महीने पहले 249 शिक्षकों का प्रमोशन हो पाया। इसमें एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग को प्रमोशन प्रक्रिया से दूर रखा गया। अफसरों का तर्क था कि उनकी वरिष्ठता को लेकर विवाद है इसलिए विवाद खत्म होने तक पदोन्नति नहीं होगी। इससे एलटी ग्रेड पुरुष वर्ग खफा रहा। इसी बीच शासन के निर्देश पर महिला संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया शुरू हुई है। एलटी ग्रेड शिक्षकों ने शासन को पूरी स्थिति से अवगत कराया कि उनकी किस तरह से अनदेखी हो रही है।
शासन ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग की पदोन्नति भी की जाए। शासन ने एक सप्ताह में इस संबंध में जवाब मांगा है। इससे उम्मीद जगी है कि विभाग अब नये सिरे से वरिष्ठता सूची तैयार करेगा, जिसमें विवाद नहीं होगा। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राय कहते हैं कि यदि वरिष्ठता सूची में विवाद है तो उसे विभागीय अफसर ही दूर करेंगे। उन्हें इस दिशा में पहल करनी चाहिए। इसके बजाए अफसर सूची में विवाद को तूल देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। बोले, प्रदेश में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं और वर्षो से उनके संवर्ग को पदोन्नति नहीं मिली है, अब शासन की पहल पर प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद जरूर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही शिक्षा निदेशालय में नए सिरे से सूची बनाने की प्रक्रिया तेज होगी।
वरिष्ठता सूची में विवाद की आड़ में अफसर नहीं दे रहे नियमित पदोन्नति
- 15वां और 16 वां संशोधन रद्द होने की वजह से यह भर्तियाँ होंगी प्रभावित
- अब सभी मामलों पर अंतिम मुहर सुप्रीम कोर्ट को ही लगानी है : मयंक तिवारी
- गणित / विज्ञान सीधी भर्ती (29334 ) को सुरक्षित करने वाले कुछ प्वाइंट्स -----
- मित्रो नए विज्ञापन वालो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
- सुधीर अग्रवाल जी का 16 रद्द का ऑर्डर अभी मान्य नहीं , मिशन सुप्रीम कोर्ट के लिए तैयार
- 15 वाँ/16वाँ संशोधन रद्द : इनकी नियुक्तियाँ एकेडमिक मेरिट के आधार पर हुई गाजी इमाम आला
- अब यह तय है कि 2011 के बाद हुई सारी नियुक्तियों की वैद्यता का फैसला केवल और केवल सर्वोच्च न्यायालय से
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines