Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीएम साहब पूर्ण बहुमत की सत्ता पिछले पांच वर्षों से आपकी , कभी सोचा है........Himanshu Rana

चूंकि सीएम साहब प्राथमिक का दौरा किये हैं कल और अफवाह मिली है कि बीएसए महोदय को कुछ बोलें हैं पर आज हकीकत सामने आयी है पत्रिकाओं के माध्यम से कि वे तो अगर सत्ता में दोबारा आये तो गाँव के विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त करेंगे |

सीएम साहब पूर्ण बहुमत की सत्ता पिछले पांच वर्षों से आपकी , कभी सोचा है कि बिल्ली को छोड़ रखा है दूध की रखवाली के लिए अर्थात दुरुस्त तो विद्यालय स्वयं होंजाते अगर शिक्षित या ऐसे शिक्षक बैठते जो स्वयं रोज स्कूल जाते |
मेरी तदर्थ नियुक्ति हुई मैं रोज गया जब जरूरत पड़ी तो अवकाश लिया परंतु आठ दिन का अवशेष भी पूरा किया मतलब आठ दिन छुट्टी लिया तो वो भी पूर्ण किया और छुट्टी का कारण भी बताया लिखित में लेकिन आपके शासन में अभी बरेली का ही बताता हूँ एक शिक्षिका जोइनिंग के पश्चात् भी विद्यालय नहीं पहुंची और सैलरी लगातार उनके अकाउंट में पहुंची तो क्या आपने बीएसए महोदय या जो फर्जी स्कीम के तहत एबीएसए तैनात किये हुए हैं उनके कानों पर जू रेंगी और तो और सुनो बहत्तर आठ सौ पच्चीस विवादित भर्ती में भी ऐसे सिपाह सलार हैं जो कभी विद्यालय नहीं पहुंचे (चैलेंज के साथ गिना दूंगा) या प्रोबेशन पीरियड में भी भौजी के फ़ोन पर ट्रांसफर ले लिए अवधि धरती के करीब चूंकि उनके पति आईपीएस हैं और इस कारन वे भौजी की दोस्त हैं (अब इत्ती बड़ी बात लिख दी तो सोच लो कहाँ तक खंगाले बैठे हैं हम) , उनके खिलाफ कुछ करवाई हुई ?
बहरहाल इलाज सोचो अगर दोबारा सत्ता में आये तो क्योंकि इस बहुचर्चित डिपार्टमेंट का भ्रष्टाचार आपके घर से है मोदी क्या कर रहे हैं उसे छोड़ो दिमाग भ्रष्टाचार में लगाओ कि इसकी जननी इस डिपार्टमेंट में कौन है वरना खोजते रह जाओगे अगली बार उन्हें जिनके दम पर आप अपनी सत्ता लाये थे , आज उनके नेताओं के अपने कॉलेज हैं और वे शुक्रगुजार हैं हिमांशु टीम के कि इसकी वजह से सैलरी क्या बहुत जुगाड़ हो गया है वैसे आप जैसे युवा नेता पहली बार देखे हैं अधेड़ उम्र के पीछे पड़ते हुए |
युवा वो हैं जो पत्थर को पानी कर दें |
आपके समक्ष गोंडवी जो की कुछ पंक्तियाँ हैं विचारों इन्हें
तुम्‍हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है
मगर ये आँकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है
उधर जमहूरियत का ढोल पीटे जा रहे हैं वो
इधर परदे के पीछे बर्बरीयत है, नवाबी है
लगी है होड़-सी देखो अमीरी औ' गरीबी में
ये गांधीवाद के ढाँचे की बुनियादी खराबी है
तुम्‍हारी मेज चाँदी की तुम्‍हारे ज़ाम सोने के
यहाँ जुम्‍मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts