राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन गिने-चुने अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराया है, जिनकी तादाद इकाई में बताई जा रही है।
शासन ने नियमावली में चयन मेरिट से ही करने पर मुहर लगाई है। उसी के अनुरूप कुछ दिन पहले विभाग ने विज्ञापन निकाला और सोमवार से पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अफसरों की मानें तो पहले दिन की स्थिति उत्साहजनक नहीं थी। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि पहले दिन महज कुछ युवाओं ने ही पंजीकरण कराया है, जिनकी संख्या इकाई में है। इसे प्रतियोगियों की मांग से भी जोड़ा जा रहा है जिसमें वह चयन के लिए परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट यानी आइपीएफ ने प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिला प्रभारी राजेश सचान, प्रतियोगी मोर्चा के अमर बहादुर, अनुराग वर्मा व सुनील यादव आदि ने मांग की है कि मेरिट के बजाए परीक्षा के जरिए ही चयन किया जाए। उनका तर्क है कि अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम एवं परीक्षा का स्तर अलग है।
ऐसे में मेरिट से चयन करना मेधावी युवाओं के हित में नहीं है। साथ ही बीएड कॉलेजों में भी शैक्षिक गुणवत्ता नहीं है। वहां जुगाड़ से अच्छे अंक मिल जाते हैं। वहीं कुछ युवाओं ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि बीटेक आदि की डिग्री ही पर्याप्त है। ऐसे में बीएड की मांग कहीं से जायज नहीं है। इसमें बदलाव किया जाए। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि भर्ती में हस्तक्षेप करके चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिए कराया जाए। यहां बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 9342 एलटी सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए गुणांक निकालने का नए विज्ञापन के अनुसार यह होगा नियम
- सोनभद्र : 72825 भर्ती की 10वी कट ऑफ विभागीय दावपेंच में 6 महीने से लटकी
- इतना बुरा समय टीईटी मोर्चे का कभी नहीँ देखने को मिला : गणेश दीक्षित
- NCTE का लेटर : जाने क्या होगा LT ग्रेड भर्ती का और गुणांक धारियों का भविष्य
- Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2016 : 24 दिसम्बर से शुरू होंगे आवेदन : लास्ट डेट 20 जनवरी
- CM अखिलेश ने खोला 60 हजार भर्तियों का बंपर पिटारा, कीजिए आवेदन और पाइए नौकरी!
- निकट भविष्य में 22/02/2017 की सुनवाई बहुत ही भीषण होगी : Mission 72825
शासन ने नियमावली में चयन मेरिट से ही करने पर मुहर लगाई है। उसी के अनुरूप कुछ दिन पहले विभाग ने विज्ञापन निकाला और सोमवार से पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। अफसरों की मानें तो पहले दिन की स्थिति उत्साहजनक नहीं थी। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रमेश ने बताया कि पहले दिन महज कुछ युवाओं ने ही पंजीकरण कराया है, जिनकी संख्या इकाई में है। इसे प्रतियोगियों की मांग से भी जोड़ा जा रहा है जिसमें वह चयन के लिए परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट यानी आइपीएफ ने प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिला प्रभारी राजेश सचान, प्रतियोगी मोर्चा के अमर बहादुर, अनुराग वर्मा व सुनील यादव आदि ने मांग की है कि मेरिट के बजाए परीक्षा के जरिए ही चयन किया जाए। उनका तर्क है कि अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम एवं परीक्षा का स्तर अलग है।
ऐसे में मेरिट से चयन करना मेधावी युवाओं के हित में नहीं है। साथ ही बीएड कॉलेजों में भी शैक्षिक गुणवत्ता नहीं है। वहां जुगाड़ से अच्छे अंक मिल जाते हैं। वहीं कुछ युवाओं ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि बीटेक आदि की डिग्री ही पर्याप्त है। ऐसे में बीएड की मांग कहीं से जायज नहीं है। इसमें बदलाव किया जाए। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि भर्ती में हस्तक्षेप करके चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिए कराया जाए। यहां बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।
- समायोजन और ट्रेनिंग दोनों को सर्वोच्च न्यायलय से न्याय मिलना तय
- 72825 प्रशिक्षु बगैर सर्विस रूल से हैं, शिक्षामित्र अवैध हैं , 99 हजार सर्विस रूल के अल्ट्रावायरस क्लॉज़ से सेलेक्ट : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- याची भाइयों अब आपको बारी है , अबकी बार आर या पार : अजय ठाकुर
- UPTET ANSWER key PAPER ll 19 Dec 2016:यूपीटीईटी उच्च प्राथमिक स्तर उत्तर कुंजी
- शिक्षकों की पोस्टिंग में नियमों का ट्रांसफर, बीएसए ऑफिस में हो रहा खेल, NIC पर जानकारी दिए बिना CDO को भेज दी सूचना
- शर्म करिये अखिलेश वीएड टीईटी धारकों को आपने, क्या करने के लिए मजबूर किया???
- सुनो शिक्षामित्रों, एक बात तो बताना भूल ही गया......ये सुप्रीमकोर्ट हैं और हम बीएड वाले भूखे-नंगे याची, छीन कर ले लेंगे!
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines