सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा : अमेरिका की लीक मेल से हुआ ख़ुलासा SP पार्टी में हो रहा नाटक !!
एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आ रही है , जो और किसी ने नहीं बल्कि आज तक के नामी पत्रकार राहुल कँवल ने दी है , उस ख़बर या यूँ कहें ख़ुलासे के बाद साफ़ हो गया है
मेल का ख़ुलासा किया है उसके मुताबिक़ अमेरिका के अखिलेश यादव के सलाहकार स्टीव ज़ार्डिंग की मेल लीक हो गयी है और उसमें दावा किया गया है कि समाजवादी पार्टी केवल नाटक कर रही है , कुछ समय बाद अखिलेश यादव पार्टी के अध्यक्ष बन जाएँगे और मुलायम सिंह संरक्षक , शिवपाल यादव और अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा ।
बता दें कि इस सारे ड्रामे की स्क्रिप्ट इस साल की शुरूवात में लिखी गयी थी ताकि पाँच साल सरकार की विफलता को छुपाकर अखिलेश यादव को दोबारा हीरो बनाया जा सके और ये दिखाया जा सके कि अखिलेश यादव तो बिलकुल ठीक है उनको बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है ।
मेल के मुताबिक़ लोगों को ये संदेश देने की कोशिस की जा रही है कि अखिलेश गुंडों के ख़िलाफ़ है और मासूम है तथा विकास पुरुष है लेकिन शिवपाल यादव के कारण अखिलेश को पार्टी से बाहर किया गया ताकि लोगों को अखिलेश पर पूरा यक़ीन हो जाए और वे उसको दोबारा CM बनाने के लिए खुलकर वोट दें इस ड्रामे की ख़ास बात ये है कि इसको बेहद गोपनीय रखा गया था ।
लेकिन अब एक इतने बड़े पत्रकार द्वारा किए गए ख़ुलासे के बाद लोगों में शक की लम्बी लकीर खींच जाएगी और आने वाला समय राजनीति के बेहद रोमांचक समय में से होने वाला है ।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आ रही है , जो और किसी ने नहीं बल्कि आज तक के नामी पत्रकार राहुल कँवल ने दी है , उस ख़बर या यूँ कहें ख़ुलासे के बाद साफ़ हो गया है
- LT GRADE: न नौकरी मिली, न वापस मिला आवेदन शुल्क, एलटी शिक्षक भर्ती में 27 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन, नई शिक्षक भर्ती के आवेदन कल से
- UPPSC: उप्र लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाएं, जानिए छह महत्वपूर्ण प्रारम्भिक परीक्षा में पदों का विवरण
- 2017 का एक पेज का कैलेंडर: देखने या डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- प्राथमिक विद्यालयों में भरवाएं जाएँ विशेष आरक्षण के रिक्त पद, याचियों ने दायर की कोर्ट में याचिका
- याचियों के संदर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु अग्रसारित
मेल का ख़ुलासा किया है उसके मुताबिक़ अमेरिका के अखिलेश यादव के सलाहकार स्टीव ज़ार्डिंग की मेल लीक हो गयी है और उसमें दावा किया गया है कि समाजवादी पार्टी केवल नाटक कर रही है , कुछ समय बाद अखिलेश यादव पार्टी के अध्यक्ष बन जाएँगे और मुलायम सिंह संरक्षक , शिवपाल यादव और अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा ।
बता दें कि इस सारे ड्रामे की स्क्रिप्ट इस साल की शुरूवात में लिखी गयी थी ताकि पाँच साल सरकार की विफलता को छुपाकर अखिलेश यादव को दोबारा हीरो बनाया जा सके और ये दिखाया जा सके कि अखिलेश यादव तो बिलकुल ठीक है उनको बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है ।
मेल के मुताबिक़ लोगों को ये संदेश देने की कोशिस की जा रही है कि अखिलेश गुंडों के ख़िलाफ़ है और मासूम है तथा विकास पुरुष है लेकिन शिवपाल यादव के कारण अखिलेश को पार्टी से बाहर किया गया ताकि लोगों को अखिलेश पर पूरा यक़ीन हो जाए और वे उसको दोबारा CM बनाने के लिए खुलकर वोट दें इस ड्रामे की ख़ास बात ये है कि इसको बेहद गोपनीय रखा गया था ।
लेकिन अब एक इतने बड़े पत्रकार द्वारा किए गए ख़ुलासे के बाद लोगों में शक की लम्बी लकीर खींच जाएगी और आने वाला समय राजनीति के बेहद रोमांचक समय में से होने वाला है ।
- समायोजित शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन, तबादला प्रक्रिया में शामिल न किए जाने पर समायोजित शिक्षामित्रों में आया उबाल
- अनुदेशकों की जल्द होगी काउन्सलिंग, सचिव ने माँगा एनआईसी से माँगा डाटा
- आचार संहिता से पहले होंगे तबादले, शासन के विशेष सचिव ने शिक्षा अधिकारियों को जारी किया आदेश
- 12460 शिक्षक भर्ती हेतु आज तक जारी जिलावार विज्ञापन: देखने के लिए क्लिक करें
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات