इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की बारी आ गई है। सभी अवशेष पदों को हर हाल में 15 जनवरी तक भरा जाना है।
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित के 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का आदेश जुलाई 2013 में हुआ था। यह सीटें भरने के लिए 23 अगस्त 2013 से 23 फरवरी 2014 तक कई चरण की काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद भी कुछ जिलों में सभी सीटें भर नहीं सकी है। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने भी कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए रिक्त सीटें भरने का आदेश जारी किया है। इस आदेश को मनवाने के लिए अभ्यर्थी कई दिन से परिषद मुख्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। परिषद सचिव ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
15 तक मेरिट से सभी पद भरे जाएं
परिषद सचिव ने बीएसए को यह भी निर्देश दिया है कि जिले को आवंटित पदों के सापेक्ष वर्गवार व श्रेणीवार अवशेष रिक्तियों को उस समय की काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से जिन्हें कटऑफ मेरिट में न आने के कारण नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया था। उनसे संबंधित वर्ग की मेरिट के अनुसार रिक्त पद भरने की कार्यवाही 15 जनवरी तक पूरी की जाए। सचिव ने इस कार्यवाही के बाद रिक्तियों का विवरण 23 जनवरी तक परिषद मुख्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- आप सभी 'आदर्श आचार संहिता' को अपने दिमाग से निकाल दीजिये : मयंक तिवारी
- यूपी महागठबंधन समाजवादी पार्टी को 303 सीटें देना तय
- 9342 एलटी सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए गुणांक निकालने का नए विज्ञापन के अनुसार यह होगा नियम
- सोनभद्र : 72825 भर्ती की 10वी कट ऑफ विभागीय दावपेंच में 6 महीने से लटकी
- इतना बुरा समय टीईटी मोर्चे का कभी नहीँ देखने को मिला : गणेश दीक्षित
- NCTE का लेटर : जाने क्या होगा LT ग्रेड भर्ती का और गुणांक धारियों का भविष्य
- Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2016 : 24 दिसम्बर से शुरू आवेदन : लास्ट डेट 20 जनवरी
बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित के 29334 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का आदेश जुलाई 2013 में हुआ था। यह सीटें भरने के लिए 23 अगस्त 2013 से 23 फरवरी 2014 तक कई चरण की काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद भी कुछ जिलों में सभी सीटें भर नहीं सकी है। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने भी कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए रिक्त सीटें भरने का आदेश जारी किया है। इस आदेश को मनवाने के लिए अभ्यर्थी कई दिन से परिषद मुख्यालय के सामने धरना दे रहे हैं। परिषद सचिव ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
15 तक मेरिट से सभी पद भरे जाएं
परिषद सचिव ने बीएसए को यह भी निर्देश दिया है कि जिले को आवंटित पदों के सापेक्ष वर्गवार व श्रेणीवार अवशेष रिक्तियों को उस समय की काउंसिलिंग में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से जिन्हें कटऑफ मेरिट में न आने के कारण नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया था। उनसे संबंधित वर्ग की मेरिट के अनुसार रिक्त पद भरने की कार्यवाही 15 जनवरी तक पूरी की जाए। सचिव ने इस कार्यवाही के बाद रिक्तियों का विवरण 23 जनवरी तक परिषद मुख्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
- मन पक्का , न लाठी से डरेंगे न पीछे हटेंगे : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- टेट मोर्चा और याची राहत में क्षितिज और आकाश की दूरी , पाठक जी भी कुछ नही कर पाएंगे : Mission 72825
- 72825 प्राइमरी शिक्षक भर्ती में 76 दोष, अकादमिक मोर्चा ने भी टेट मेरिट मोर्चा से आर पार की लड़ाई शुरू की
- सोशल मीडिया पर छा रही है RTI द्वारा LT GRADE भर्ती में टेट की अनिवार्यता की जानकारी
- शिक्षामित्रों के समायोजन हेतु बीएसए ने सचिव मांगे दिशा निर्देश: देखें कॉपी
- अब टीचर बनेंगे बीईओ, 15 फीसदी पद शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जाएंगे, BEO चयन नियमावली में शामिल होगा प्रस्ताव
- 7th Pay Commission: अब इस तालिका के आधार पर होगा सातवें वेतन का निर्धारण,यह होगा गुणांक
- 7TH PAY COMMISSION: सातवें वेतन के निर्धारण का शासनादेश जारी, यह होगा नया गुणांक, 3 महीने के अंदर लिखित रूप से देना होगा विकल्प
- 7th Pay Commission: नई मैट्रिक्स में वेतन निर्धारण का आदेश जारी, इस नई वेतन मैट्रिक्स की यह हैं मुख्य बातें, इस तरह होगी वेतन वृद्धि
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات