Important Posts

Advertisement

पांचवीं-आठवीं में भी फेल होंगे बच्चे : जावड़ेकर

अलीगढ़ : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अगर पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे फेल हो गए तो उन्हें भी फेल ही माना जाएगा। हालांकि, अनुत्तीर्ण घोषित करने के पहले उन्हें तीन बार परीक्षा में बैठने के मौके दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी बच्चे के कमजोर विषय पर ध्यान देना होगा। वह सोमवार को यहां भाजपा के ‘परिवर्तन संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि, 25 राज्य इस नई व्यवस्था से सहमत हैं। इसे जल्दी ही लागू करेंगे। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों को भी टेनिंग देंगे। एएमयू कुलपति जमीर उद्दीन शाह की लंबित जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जांच में जो निकलेगा, उस आधार पर कार्रवाई होगी। जावड़ेकर ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार के मुस्लिमों की शिक्षा का स्तर काफी खराब पाया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news