जैसा कि साथियो हम सभी को ज्ञात है कि डेट का कोई अता पता नही है लेकिन कब डेट आ जाये अचानक इसका भी डर हम सब मे बना हुआ है लेकिन डर को त्यागते हुये हम सबको पूरी तैयारी रख लेनी चाहिये जैसै कि जब कभी पहले युद्ध हुआ करते थे तो अपने अपने औजारो मे धार करना शुरू कर देते थे
*डेट को निश्चित करने के लिये जज महोदय ने रजिस्टरी को भी कहा गया है और स्पेशल बेंच की भी बात कही गई है *मतलब रेगुलर बेंच मे केश नही लगेगा............*
*अब लग रहा है कि शि.मि.केश.इतिहास रचने वाला है*यह भी हो सकता है की स्पेशल बेंच मे मेरिट पर बहस हो.......
*१२सितम्बर को सभी साथी दिलो दिमॉग मे अच्छी तरह बैठाये हुये है इसलिये नोकरी को लेकर डर लाजमी है*
अपनी ऑखे और दिमॉग हमेशा खुले रखे और ध्यान रहे कि हम सहयोग किसेे कर रहे है इसके लिये टॉप मोस्ट अधिवक्ता का चयन हो सके !हमारे मान सम्मान और हक कि लडाई के लिये हमेशा तत्पर रहे हमारे जोब के साथ खिलवाड करने वालै टेटुओ को बक्शा नही जायेगा!
*ये बात हमेशा हमारे जैहन मे रहती है कि विरोधियो के कारण ही आज हमारे बहुत साथी हमारा साथ छोडकर चले गये है क्या कसूर था..उनका*
*एक रहो साथियो*
शि.मि एकता
रंजना सिंह चौधरी
जिला महिला प्रभारी
औरैया
आ.स.शि.शि.वेलफेयर
ऐसोसियेशन उ.प्र.
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- हाईकोर्ट ने शिक्षा मित्रों से जुड़े फैसले में सरकार को दी राहत, 20 मार्च को होगी अगली सुनवाई
- UPTET केस का निर्धारण आर्टिकल 142 के उपयोग के बिना अब संभव नही
- सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगातार की जा रही है ज्यादती से आज पूरा टेट परिवार दुखी : रवि सक्सेना टेट संघर्ष मोर्चा
- उत्तर प्रदेश में जल्द ही सत्ता परिवर्तन , यह निश्चित रूप से आगामी सुनवाई पर आपके हित में : मयंक तिवारी
*डेट को निश्चित करने के लिये जज महोदय ने रजिस्टरी को भी कहा गया है और स्पेशल बेंच की भी बात कही गई है *मतलब रेगुलर बेंच मे केश नही लगेगा............*
*अब लग रहा है कि शि.मि.केश.इतिहास रचने वाला है*यह भी हो सकता है की स्पेशल बेंच मे मेरिट पर बहस हो.......
*१२सितम्बर को सभी साथी दिलो दिमॉग मे अच्छी तरह बैठाये हुये है इसलिये नोकरी को लेकर डर लाजमी है*
अपनी ऑखे और दिमॉग हमेशा खुले रखे और ध्यान रहे कि हम सहयोग किसेे कर रहे है इसके लिये टॉप मोस्ट अधिवक्ता का चयन हो सके !हमारे मान सम्मान और हक कि लडाई के लिये हमेशा तत्पर रहे हमारे जोब के साथ खिलवाड करने वालै टेटुओ को बक्शा नही जायेगा!
*ये बात हमेशा हमारे जैहन मे रहती है कि विरोधियो के कारण ही आज हमारे बहुत साथी हमारा साथ छोडकर चले गये है क्या कसूर था..उनका*
*एक रहो साथियो*
शि.मि एकता
रंजना सिंह चौधरी
जिला महिला प्रभारी
औरैया
आ.स.शि.शि.वेलफेयर
ऐसोसियेशन उ.प्र.
- Blog editor : सुनवाई न होने से याचियों का कोई नुकसान नही हुआ बल्कि भविष्य में लाभ ही छुपा है
- न्यायिक व्यवस्था पर प्रश्न उठना लाजमी है वो भी सुनवाई करने से इस तरह से इनकार कर देना वाकई आम पीड़ित के लिए एक चिंता का विषय: हिमांशु राणा
- नए विग्यापन पर भर्ती के लिए डाली गई हमारी परमादेश पर सुनवाई 28 फरबरी को
- कई बार केस की सुनवाई के लिये पर्याप्त समय होने के बाद भी न्यायाधीश सुनवाई में रुचि क्यूँ नहीं लेते?? इतना तय है कि नई सरकार समाजवादियो़ की नहीं होगी
- परिस्थितियां इसलिए कठिन नही कि एक डेट का बोझिल इंतजार हमारे हिस्से आया बल्कि..................
- सुप्रीम कोर्ट में केस के पूरा दिन लगने के बाद भी सुनवाई का ना होना निराशाजनक अवश्य था किंतु कुछ भी आपके विरुद्ध नही : मयंक तिवारी
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश : ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर सभी सहमत
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات