नमस्कार मित्रों , 22 फ़रवरी की सुनवाई टलने के बाद से प्रदेश के ईमानदार नेताओं का दोहरा रूप सामने है और अपनी कमी को छिपाने के लिए लोग लगातार एक_दूसरे पर आरोप लगा हैं.. ख़ैर.. ये तो एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं.. हर जगह अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग पाये जाते हैं..
समस्या यह है कि लोगों ने कहा कि कौवा कान ले गया और लोग कान टोने की जगह कौवे के पीछे भागते है.. यहाँ पर लोगों का किरदार फ़र्ज़ी आईडी पर निर्भर है.. जिस नेता की फ़र्ज़ी आईडी..उसका गुणगान और बाकियों पर आधारहीन आरोप.. ये नही पता की सगे रिश्तेदार के घर क्या हांडी बनी हैं..किन्तु किसी पर आरोप लगाने आये तो खुद को जेम्स बांड 007 समझते है.. क्या जान सकता हूँ कि टेट के संघर्ष से पहले क्या किसी नेता की खुद की कोई लाइफ नही थी या वो उससे पहले भीख मांगता था जो अब चंदे के पैसो से टाटा बिरला हो गया.. ये फ़र्ज़ी लोगों को लिखने का हौसला मिलता है क्योंकि आप जैसे कान के कच्चे उनपर आँख मूँद कर भरोसा करते है.. जहाँ प्रदेश में सबने मीटिंग करके जियो के नाम पर व 22 फ़रवरी की सुनवाई के नाम पर आपसे 1000-2000 रूपये लिए वही हमने किसी से एक रुपया नही लिया.. बात यही खत्म नही हुई आपसे पैसा आपकी नौकरी के लिए लिया जाता है और खर्च चयनित नौकरी को बचाने में किया जाता है..जिसका प्रमाण मैं नही बल्कि फेसबुक पर तमाम लोगों की पोस्टों में स्वतः देखने को मिल जायेगा आप सभी को.. खैर जब समझ आएगी आप सबको तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।।
अरशद अली
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिश : ग्रेच्युटी सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर सभी सहमत
- यह झूठ शायद 72825 को बहुत भारी पड़ता अगर 22 फरवरी को पूरे दिन सुनवाई चलती : पूर्णेश शुक्ल महाकाल
- Social Media : हिमांशु सिंह राणा ने सीनियर अधिवक्ता शेयर नाफङे के नाम पर किया धोखा
- महत्वपूर्ण :----आगामी डेट सोमवार या मंगल वार तक ही स्पष्ठ हो पायेगी
- सर्वोच्च न्यायालय में 22 Feb के अप्रत्याशित घटना क्रम के पश्चात् निराशा का माहौल
समस्या यह है कि लोगों ने कहा कि कौवा कान ले गया और लोग कान टोने की जगह कौवे के पीछे भागते है.. यहाँ पर लोगों का किरदार फ़र्ज़ी आईडी पर निर्भर है.. जिस नेता की फ़र्ज़ी आईडी..उसका गुणगान और बाकियों पर आधारहीन आरोप.. ये नही पता की सगे रिश्तेदार के घर क्या हांडी बनी हैं..किन्तु किसी पर आरोप लगाने आये तो खुद को जेम्स बांड 007 समझते है.. क्या जान सकता हूँ कि टेट के संघर्ष से पहले क्या किसी नेता की खुद की कोई लाइफ नही थी या वो उससे पहले भीख मांगता था जो अब चंदे के पैसो से टाटा बिरला हो गया.. ये फ़र्ज़ी लोगों को लिखने का हौसला मिलता है क्योंकि आप जैसे कान के कच्चे उनपर आँख मूँद कर भरोसा करते है.. जहाँ प्रदेश में सबने मीटिंग करके जियो के नाम पर व 22 फ़रवरी की सुनवाई के नाम पर आपसे 1000-2000 रूपये लिए वही हमने किसी से एक रुपया नही लिया.. बात यही खत्म नही हुई आपसे पैसा आपकी नौकरी के लिए लिया जाता है और खर्च चयनित नौकरी को बचाने में किया जाता है..जिसका प्रमाण मैं नही बल्कि फेसबुक पर तमाम लोगों की पोस्टों में स्वतः देखने को मिल जायेगा आप सभी को.. खैर जब समझ आएगी आप सबको तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।।
अरशद अली
- शिक्षा मित्र तभी तक बचे हुए हैं जब तक जज साहब सुनना नही चाहते : मोहम्मद अरशद, बीटीसी लीडर
- निराशा चरम पर है और निराश होना स्वाभाविक भी है क्योंकि................द्विवेदी विवेक
- नए विग्यापन पर भर्ती के लिए डाली गई हमारी परमादेश पर सुनवाई 28 फरबरी को
- दिन भर टकटकी लगाए रहे 1.70 शिक्षामित्र , नही आया फैसला , मामला नये बेंच गठन तक टला
- हिमांशु राणा अपडेट: मेरे निम्न बिन्दुओं पर समस्त चयनित - अचयनित और कोई भी टीम ध्यान दें
- डेट पर डेट देने वाले जजों पर लगेगा जुर्माना ! सरकार इस बारे में उच्चतम न्यायालय से रही है विचार
- कोर्ट में जज ने श्री राम जेठ मलानी से पूछा की आप कैसे आये ? इस पर मलानी सर ने कहा कि हम शिक्षामित्र केस पर आया हूँ
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات