Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कोर्ट का फैसला - भर्ती हुए अभ्यर्थी नौकरी करते रहें , नेक्स्ट डेट 2 मई शिक्षा मित्र मामले पर 2 मई को सुनवाई होगी

सुप्रीम कोर्ट का फैसला - भर्ती हुए अभ्यर्थी नौकरी करते रहें ,  नेक्स्ट डेट 2 मई
शिक्षा मित्र मामले पर 2 मई को सुनवाई होगी
Himanshu Rana >>
अब तक हुई समस्त भर्तियां सरकार हाथ नहीं लगाएगी , आरक्षण के नियमों को ध्यान में रखते हुए क्रिटेरिया स्टेट ध्यान में लें |
टेट मेरिट जीती लेकिन आदेश रिजर्व्ड
शिक्षा मित्रों का मामला अब दो may को लगा दिया है |
शेष विस्तार से बाद में
धन्यवाद

हर हर महादेव
************************
सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार

Ganesh Dixit >>
साथियों ,
अगली डेट 2 मई को ।
4347 के संदर्भ में दिये गये अंतरिम आदेश के क्रम में जज साहब ने कोई परिवर्तन करने को मना किया , और जज साहब ने 12091 नियुक्ति न करने पर स्टेट के प्रति नाराजगी जाहिर की और वरिष्ठ अधिवक्ता अहमदी सर के तर्कों से कोर्ट पूर्ण सहमत दिखी , शिक्षामित्रों के 72825 के विरोध में खड़े किये गये... अधिवक्ता नाफ्डे ने tet 2011 में फ़र्जीवाड़े की बात को जोरदार तरीके से उठाया जिसके विरोध में जज साहब गोयल जी ने ही कहा की 2011 से 2014 से ये बात क्यों नहीँ उठाई गयी ।
अब 2 मई को 15 वें संशोधन से हुई भर्तियों और शिक्षामित्र भर्ती पर पर बहस होगी ।
हमारे लिये आज का दिन बड़ा है , सभी लोग एकजुट रहें ,हम जीते ,फ़िर जीते और 2 को अंतिम रूप से ऑर्डर में भी विजेता होंगे ।
सँघेय शक्ति सर्वदा ।

जय हिन्द जय टीईटी ।।
-----------------------Rajesh Jaiswal >>>
 1. 12वें बनाम 15वें/16वें अर्थात टेट बनाम ऐकडेमिक की सिविल अपील 4347-4375/2014 और उससे कनेक्टेड इम्लीडमेन्ट ऍप्लिकेशन्स की सुनवाई पूर्ण, फैसला रिजर्व।
2. सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर हुई शिक्षक नियुक्तियों को ललित सर ने बहाल रखा।
3. 90/105 के क्राईटेरिया खत्म, 82/90 टेट अंक पाने वाले सभी अर्ह।
3. शिक्षक चयन प्रणाली में टेट वेटेज अनिवार्य।
4. अब शिक्षामित्र व याचियों के परमादेश याचिकाओं का फाइनल निस्तारण मंगलवार को।
5. सारे मेटर को डिसाइड करके जजमेंट एक साथ आएगा।

कोर्ट योग्य अभ्यर्थियों के प्रति पूर्णतयः सकारात्मक हैं व 82/90 टेट तक के सभी अभ्यर्थी अर्ह/पात्र हैं। मंगलवार को केस पूर्णतयः निस्तारित हो जाएगा। जिसमें हमारे सभी बीएड टेट साथियों का कल्याण होना निश्चित हैं। धन्यवाद्
----------------
Yogendra Yadav>>>
Jrt साथियों,
ये जीत आप सब को शीश झुकाकर अर्पित करता हूँ
आप सब को जीत की अग्रिम शुभकामनाये...
72825 संदर्भित 4347 फिनिश जो नौकरी कर रहा है करता रहेगा, 12 संसोधन पूर्णतया सही, अगली बारी 2 मई को जूनियर व् शिक्षमित्र की।
12 सही होना मतलब जूनियर टेट मेरिट की भी जीत शत प्रतिशत सुनिश्चित।
शाम के आर्डर का इंतज़ार करे...
2 मई का इंतज़ार करे......
धन्यबाद
योगेंद्र यादब
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
72825 की जीत व् 12 वां संसोधन सही होना दर्शाता है कि जूनियर टेट जीत चुकी है सिर्फ लिखित आर्डर की का इंतज़ार करे 2 मई तक।धन्यबाद।
--------------------
Indiver Kumar >>
Suprime court
Selected bed /btc + tet qualified logo se koi ched Chad nai....
Jo rules hoga nai bharti me follow hoga
----------------
Shatruhan Gautam >>
C/P.....4347 पर हुआ आदेश सुरक्षित।(हम सब जीत चुके है)।
2 मई को शिक्षा मित्र केस सुनवाई होगी।
9 b(ncte)के सहारे सरकार 15वें पर हुई भर्तियों को बचाने में कामयाब रही।क्योकि ncte के द्वारा should be के संदेह का लाभ सबको मिला।कोर्ट आगे की भारतियों को लिए हम सब हाई कोर्ट के आर्डर को भविष्य लक्षी प्रभाव हेतु कोर्ट करेगी संशोधन।
बाकी आदेश आदेश आने पर.....
(अधिवक्ता से हुई वार्ता के आधार पर)
धन्यवाद।.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts