दो दिवसीय महत्वपूर्ण सुनवाई का सार
*26/04/2017* की सुनवाई में जज साहब ने सभी कनेक्टेड केस को 3 टुकड़ों में अलग किया था और ये तय किया था कि सबसे पहले बेस ऑफ़ सिलेक्शन तय किया जायेगा उसके बाद *4347-4375/14* में पारित आदेश के अनुक्रम में अवमानना याचिका की सुनवाई करेंगे और सबसे आखिरी में शिक्षा मित्र प्रकरण को फाइनल करेंगे ।
इसी भ्रम को दूर करने के लिए लंच के बाद अकैडमिक की तरफ से *kts तुलसी साब और वी शेखर जी ने संयुक्त रूप से दो बजे मेंशन करके ये बात रखी की हम 72825 के कैंडिडेट नहीं हैं और हम 01/12/2016 के आदेश से प्रभावित हो रहे हैं तो जज साहब ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 01/12/2016 को पारित आदेश कर्म में योजित सभी slp जिसमे नोटिस इशू हुई है , उनको 02/05/2017 को शिक्षा मित्र प्रकरण सुनने के बाद सुनने के लिए लगा दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने ये कहा है कि we will not going to disturb any appointed teachers ये बात उन्होंने सिर्फ 72825 के सन्दर्भ में कही है न कि हम बी टी सी वालों के लिए क्यों कि उन्होंने अभी हम लोगों को सुना ही नहीं है तो वो हमें सेफ़गार्ड कैसे करेंगे* ।।
आज सुबह सबसे पहले *सिविल अपील 4347-4375/14* पे बहस शुरू हुई जिसमे सरकारी पक्ष की तरफ सइ स्टेटस रिपोर्ट दिया गया । बीच बीच में सफेदा प्रकरण भी उठाया गया । लेकिन इस पर जज साब ने कुछ भी एडवर्स करने से इनकार कर दिया । शिक्षा मित्र की तरफ से भी बीच बीच में रोका रोकी की गयी लेकिन उसका कुछ खास मतलब नहीं निकला । ncte ने अपना पक्ष 9 b के सन्दर्भ में दिया और जज साब ने भी उसे नोट कर लिया है । जज साब ने आज जिस हिसाब से सुनवाई सुनी उस हिसाब से ये फाइनल है कि मामला अब एक सुनवाई और जायेगा । जज साहब ने मन बना लिया है कि अब सारे मुकदमे फाइनल करेंगे ।
*2 तारीख को सुनवाई दो पक्षों में सुनी जाएगी* ।
1) शिक्षा मित्र पक्ष सबसे पहले सुना जायेगा जिसमे 135000 पद जिनपे अवैध कब्ज़ा किये बैठे हैं उनका निस्तारण किया जायेगा ।
2) 01/12/2016 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के आये आदेश से प्रभावित हम अकैडमिक वालों की सभी slp सुनी जाएगी जिसमे जिसमे नोटिस इशू की गयी है ।
हम बी टी सी वालों की प्रदेश स्तरीय याचिका *अजय कुमार त्रिपाठी slp 2932/17* पे सुनवाई होगी । अब तक हम लोगों ने बहुत ही मजबूती से अकैडमिक का बचाव किया है अब आखिरी सुनवाई 02/05/2017 को होनी है जिसमे हमे कम से कम दो सीनियर वकीलों के साथ पहुचना होगा क्यों कि इस सुनवाई के बाद और कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा । हमारे विपक्ष में वही बी एड वाले हैं जिन्हें कोर्ट बचा रही है तो अपको ये एक बात बहुत अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि यदि कोर्ट टेट को बचा रही है तो फिर अकैडमिक का क्या करेगी । कोर्ट ने 72825 में टेट वालों को 105-97 के क्राइटेरिया के बाहर जाके उसके नीचे वालों को भी बचाया है जो कि याची राहत पाके नौकरी कर रहे हैं । ठीक इसी तरह हमको भी 2/05/2017 को अपना पक्ष मजबूती से रखना होगा । कोई भी चूक हमको हमेशा के लिए बर्बाद कर सकती है इसलिए 02/05/2017 की आखिरी सुनवाई और आखिरी जंग के लिए आखिरी बार सहयोग कीजिये ।
आज शाम से कल दोपहर तक एक वरिष्ठ अधिवक्ता की ब्रीफिंग पूरी कर ली जाएगी । दूसरे वरिष्ठ अधिवक्ता की ब्रीफिंग रविवार को करनी है जिसके लिए हमें तुरंत फण्ड भेजें ।
*02/05/2017 को हम जीते तो जिंदगी भर नौकरी करेंगे आप सब इसलिए तुरंत सहयोग करें*
*#अकैडमिक_टीम*
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
*26/04/2017* की सुनवाई में जज साहब ने सभी कनेक्टेड केस को 3 टुकड़ों में अलग किया था और ये तय किया था कि सबसे पहले बेस ऑफ़ सिलेक्शन तय किया जायेगा उसके बाद *4347-4375/14* में पारित आदेश के अनुक्रम में अवमानना याचिका की सुनवाई करेंगे और सबसे आखिरी में शिक्षा मित्र प्रकरण को फाइनल करेंगे ।
- 72825 शिक्षक भर्ती पर बहस पूरी: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का सारांश संक्षिप्त में ADP News की तरफ से
- टीईटी बनाम एकेडमिक शिक्षक भर्तियों की सुनवाई का पूरा सार, पढें एक नजर में।
- UPTET आज की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का सारांश संक्षिप्त में
- Download : 27 अप्रैल 2017 की सुनवाई का सुप्रीम कोर्ट आदेश
- ETV UP/UK : चयनित शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, शिक्षामित्रों की सुनवाई 2 मई को होगी
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट : 72825 से चयनित सभी भाईयो को दूसरी बार हार्दिक बधाई ...
इसी भ्रम को दूर करने के लिए लंच के बाद अकैडमिक की तरफ से *kts तुलसी साब और वी शेखर जी ने संयुक्त रूप से दो बजे मेंशन करके ये बात रखी की हम 72825 के कैंडिडेट नहीं हैं और हम 01/12/2016 के आदेश से प्रभावित हो रहे हैं तो जज साहब ने मामले की गंभीरता को समझते हुए 01/12/2016 को पारित आदेश कर्म में योजित सभी slp जिसमे नोटिस इशू हुई है , उनको 02/05/2017 को शिक्षा मित्र प्रकरण सुनने के बाद सुनने के लिए लगा दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने ये कहा है कि we will not going to disturb any appointed teachers ये बात उन्होंने सिर्फ 72825 के सन्दर्भ में कही है न कि हम बी टी सी वालों के लिए क्यों कि उन्होंने अभी हम लोगों को सुना ही नहीं है तो वो हमें सेफ़गार्ड कैसे करेंगे* ।।
आज सुबह सबसे पहले *सिविल अपील 4347-4375/14* पे बहस शुरू हुई जिसमे सरकारी पक्ष की तरफ सइ स्टेटस रिपोर्ट दिया गया । बीच बीच में सफेदा प्रकरण भी उठाया गया । लेकिन इस पर जज साब ने कुछ भी एडवर्स करने से इनकार कर दिया । शिक्षा मित्र की तरफ से भी बीच बीच में रोका रोकी की गयी लेकिन उसका कुछ खास मतलब नहीं निकला । ncte ने अपना पक्ष 9 b के सन्दर्भ में दिया और जज साब ने भी उसे नोट कर लिया है । जज साब ने आज जिस हिसाब से सुनवाई सुनी उस हिसाब से ये फाइनल है कि मामला अब एक सुनवाई और जायेगा । जज साहब ने मन बना लिया है कि अब सारे मुकदमे फाइनल करेंगे ।
*2 तारीख को सुनवाई दो पक्षों में सुनी जाएगी* ।
1) शिक्षा मित्र पक्ष सबसे पहले सुना जायेगा जिसमे 135000 पद जिनपे अवैध कब्ज़ा किये बैठे हैं उनका निस्तारण किया जायेगा ।
2) 01/12/2016 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के आये आदेश से प्रभावित हम अकैडमिक वालों की सभी slp सुनी जाएगी जिसमे जिसमे नोटिस इशू की गयी है ।
हम बी टी सी वालों की प्रदेश स्तरीय याचिका *अजय कुमार त्रिपाठी slp 2932/17* पे सुनवाई होगी । अब तक हम लोगों ने बहुत ही मजबूती से अकैडमिक का बचाव किया है अब आखिरी सुनवाई 02/05/2017 को होनी है जिसमे हमे कम से कम दो सीनियर वकीलों के साथ पहुचना होगा क्यों कि इस सुनवाई के बाद और कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा । हमारे विपक्ष में वही बी एड वाले हैं जिन्हें कोर्ट बचा रही है तो अपको ये एक बात बहुत अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि यदि कोर्ट टेट को बचा रही है तो फिर अकैडमिक का क्या करेगी । कोर्ट ने 72825 में टेट वालों को 105-97 के क्राइटेरिया के बाहर जाके उसके नीचे वालों को भी बचाया है जो कि याची राहत पाके नौकरी कर रहे हैं । ठीक इसी तरह हमको भी 2/05/2017 को अपना पक्ष मजबूती से रखना होगा । कोई भी चूक हमको हमेशा के लिए बर्बाद कर सकती है इसलिए 02/05/2017 की आखिरी सुनवाई और आखिरी जंग के लिए आखिरी बार सहयोग कीजिये ।
आज शाम से कल दोपहर तक एक वरिष्ठ अधिवक्ता की ब्रीफिंग पूरी कर ली जाएगी । दूसरे वरिष्ठ अधिवक्ता की ब्रीफिंग रविवार को करनी है जिसके लिए हमें तुरंत फण्ड भेजें ।
*02/05/2017 को हम जीते तो जिंदगी भर नौकरी करेंगे आप सब इसलिए तुरंत सहयोग करें*
*#अकैडमिक_टीम*
- सुप्रीम कोर्ट का फैसला - भर्ती हुए अभ्यर्थी नौकरी करते रहें , नेक्स्ट डेट 2 मई शिक्षा मित्र मामले पर 2 मई को सुनवाई होगी
- टेट मेरिट जीती , अब तक हुई समस्त भर्तियां सरकार हाथ नहीं लगाएगी : हिमांशु राणा की पोस्ट
- एकेडमिक आधार पर हुई 99 हज़ार शिक्षक भर्तियों के साथ-साथ 12460 भर्ती का भविष्य भी अगली सुनवाई पर होगा तय
- UPTET मेरिट लीडर गणेश दीक्षित की FACEBOOK POST
- शिक्षामित्र मैटर की सुनवाई 2 मई को व 72825 का फैसला सुरक्षित: पढ़ें आज का सुप्रीमकोर्ट में क्या कुछ हुआ आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की कलम से
- UPTET मेरिट लीडर राकेश यादव की फेसबुक पोस्ट
- अब तक जो भी नौकरी पाये हैं, सभी सुरक्षित। रिक्रूटमेंट पालिसी का अधिकार स्टेट को। आर्डर सुरक्षित
- बिग ब्रेकिंग - 2 मई को होगी शिक्षामित्रों समायोजन केस की सुनवाई
- UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS: अब तक हुई सुप्रीमकोर्ट में शिक्षक भर्तियों पर सुनवाई का सारांश
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات