UPTET Live News

आप लोग कहते हैं भाजपा जॉब देगी , कैसे देगी बताइए ? ............हिमांशु राणा

शुभ संध्या साथियों , ये पोस्ट मेरे उन साथियों के लिए आलोचना नहीं वरन एक मेसेज है जो कि बारम्बार भाजपा नेताओं के इर्द-गिर्द परिक्रमा कर रहे हैं |
ये अच्छी बात है कि आप लोगों ने अपने अथक प्रयासों से अपनी बात शासन तक पहुंचाई और शासन क्या स्वयं मुख्यमंत्री जी ने उसका संज्ञान भी लिया परन्तु इसका मतलब ये थोड़े ही खुद की उपस्थिति को घोषित करने के लिए "Merry Go Round" करते रहोगे |
साथियों आपका मुकदमा देश की सबसे बड़ी अदालत में है और आपको वहां खुद को स्थापित करने के लिए कितने प्रयत्न करने है ये शायद आपको भी नहीं पता है बस या तो ये कहिये कि महादेव की कृपा से पूर्व सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों के समायोजन से हुए हमारे अहित को मा० सर्वोच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान में लेकर सरकार को हमारे लिए आने वाली परेशानियों के लिए स्वयं सोचने को मजबूर किया है और बताने को भी कहा है |
आपका मामला मा० सर्वोच्च न्यायालय में है और वहीँ से आपकी नौकरी के मार्ग प्रशस्त होते हैं उसके अलावा कोई भी सरकार हो कुछ नहीं कर पाएंगे और ये कटु सत्य है जो सिस्टम में होता है शासन के साथ सर्व-प्रथम सहानुभूति उसकी होती है क्यूंकि वो उसे पे कर रहे हैं जो कि स्टेटस शिक्षा मित्रों का है अभी आपका नहीं | आपको अपने लिए न किसी सरकार की जरूरत है और न ही किसी की सहानुभूति की , जरूरत है तो जो रणनीति दिल्ली में जाकर अग्रणियों ने बनाई है उस पर काम करने की बात रही साक्ष्यों , याचिकाओं की तो उसके लिए हिमांशु टीम काफी है जिसके प्रमाण आप समय समय पर देखते रहते हैं , सर्व-प्रथम आपको केस लड़ना है जीतना है उसके बाद आदेश अपने पक्ष में कराकर जहाँ कहेंगे आप वही खड़े मिलेंगे आपको तब सरकार भी हमारी हाँ में हाँ मिलाएगी |
आप लोग कहते हैं भाजपा जॉब देगी , कैसे देगी बताइए ?
आप स्पेशल प्रावधान हेतु वैध हैं प्राथमिक में जॉब करने हेतु नाकि आप मा० सर्वोच्च न्यायालय में हैं तो हर बात आपकी सुनी जाएगी | सर्व-प्रथम RTE act - 2009 section 23 (1) के अनुसार असली जॉब के हकदार ख़त्म होंगे तब अगर भाजपा सोचती है तो पहले केंद्र से 23 (2) के अनुपालन में परमिशन लेना उसके बाद टेट कराना तब भर्ती निकालना आदि आदि , ये सब सोचा है कभी और आप भाजपा को कुछ नहीं कह पाओगे क्यूंकि विधिक ये ही है |
जबकि मा० सर्वोच्च न्यायालय में आपकी पीड़ा 2012 में शिक्षा मित्रों को प्रदान किये गए प्रशिक्षण को आधार मानकर दर्ज कराई गई है हमारे द्वारा एक मात्र नोटिस याचिका में और केवल दो ही याचिकाएं जो कि शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण के विरुद्ध हैं जिनमे भी हमने हमारे अधिकारों का हनन बताया है जिससे ही चंद्रचूड साहब के पूर्ण पीठ के फैसले के C12 में quote कराये गए submission को दिखाकर हम अपने लिए मांग कर सकते हैं परन्तु कोई ये सोचता है कि रिक्तियां बहुत हैं याचियों को ऐसे ही भाजपा दे देगी तो सबसे बड़ी भूल है ये जिसका उल्लेख मैंने इससे ऊपर के पैराग्राफ में किया है |
अब आप स्वयं सोचें कि आप किस दिशा में जा रहे हैं जबकि आपके आने-जाने के बाद भी शिक्षा मित्रों के हित की ही बात सरकार द्वारा की जा रही है | आप सोच रहे होंगे कि भाजपा का क्या फायदा है तो आपको बता दूँ शिक्षक भर्ती को लेकर समस्त वाद मा० सर्वोच्च न्यायालय में इस प्रकार उलझ चुके हैं जिसका जिक्र मैंने पिछले सप्ताह अपनी एक पोस्ट में किया था कि अब यहाँ law से ऊपर उठकर jurisprudence भी मा० न्यायमूर्ति दीपक मिश्र जी सोच रहे हैं |
बहरहाल आपके दिमाग में ये आ रहा होगा कि इसका हो गया है और ज्ञान देने चला है तो बता दूँ कि हिमांशु राणा , दुर्गेश और अमित कभी भी किसी सत्ताधारी के पैरों में नहीं पड़े उल्टा पंगे ही लिए है और तब जाकर पाए है और अपने साथ जुड़े हुए साथियों के लिए भी मा० सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी करेंगे और जिस दिन फाइनल तौर पर सुनवाई चालू हुई उस दिन काम चीखेगा पूरे यूपी में हिमांशु टीम का |
फिलहाल की स्थिति ये है अभी तक केस की तारीख 11 अप्रैल है जिसकी एडवांस लिस्ट शनिवार को और फाइनल लिस्ट सोमवार या मंगलवार तक सुनिश्चित है |
केस मजबूती से लड़ा जाएगा इसकी आप चिंता न करें लेकिन शोध कीजिये कि आपने क्या पाया ?
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका____ हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

All Rights reserved ........ يتم التشغيل بواسطة Blogger.

Archive

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Govt Jobs : Opening

Important Posts

advertisement

Popular Posts

UPTET news

Advertisement

UP teachers Blog....

Blog dedicated to all teachers in Uttar Pradesh

Ads

Popular Posts

Popular Posts

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts