Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केंद्रीय बलों की सिपाही भर्ती में 509 और सफल, सिपाही भर्ती का विज्ञापन 62320 पदों के लिए हुआ था जारी

इलाहाबाद : एसएससी की सिपाही भर्ती जीडी 2015 में 509 अभ्यर्थी और सफल घोषित किये गए हैं। सीमावर्ती व नक्सल क्षेत्रों के रिजल्ट से खफा अभ्यर्थियों ने शिकायत की थी। परिणाम का दोबारा सत्यापन किया तो सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गई है।
सिपाही भर्ती का विज्ञापन 62320 पदों के लिए जारी हुआ था। लिखित परीक्षा चार अक्टूबर 2015 को हुई थी। कुछ केंद्रों की परीक्षा निरस्त करके दोबारा 22 नवंबर 2015 को हुई। परिणाम 14 मार्च व सात अप्रैल 2016 को घोषित किया गया। उस समय एक लाख 44 हजार अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण के लिए सफल हुए थे। जिसमें नक्सल क्षेत्र के जिलों की मेरिट पुरुष सामान्य में 69, पिछड़ी जाति में 64, अनुसूचित जाति में 54 और अनुसूचित जन जाति की 58 थी।
अंतिम नियुक्ति दिए जाने के लिए फरवरी में परिणाम घोषित किया गया। इसमें 57014 सफल करार दिए गए। उन अभ्यर्थियों का नाम नहीं था जिन्होंने नक्सल और सीमावर्ती क्षेत्रों से उम्दा कटऑफ हासिल किया था। अभ्यर्थियों ने एसएससी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना दिया। एसएससी ने पूरा प्रकरण सीआरपीएफ को दोबारा सत्यापन के लिए सौंपा। क्षेत्रीय अधिकारी राहुल सचान ने बताया कि सीआरपीएफ ने दोबारा सत्यापन में 509 नये अभ्यर्थियों को सफल करार दिया है। 486 पुरुष और 23 महिला हैं। इनमें से मध्य क्षेत्र के 314 (302 पुरुष व 12 महिला) हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts