अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तकरीबन 5.35 लाख शिक्षकों को इसी माह सातवें वेतन आयोग का तोहफा मिलेगा।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक सातवें वेतन आयोग का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। इसे लेकर शिक्षक कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। सरकार ने शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का आदेश 22 दिसंबर 2016 को किया, लेकिन भुगतान की कार्रवाई समय से नहीं शुरू हो सकी। सातवें आयोग का लाभ समय से न मिलने का कारण सॉफ्टवेयर न तैयार होने को माना जा रहा था। सॉफ्टवेयर तैयार होने में देरी के कारण ही शिक्षकों को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान भी अब तक नहीं हो सका है। हालांकि अब परिषद ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। शिक्षकों को एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग लाभ दिया जाना है। इसके तहत शिक्षकों के न्यूनतम 5735 रुपये और अधिकतम 13674 रुपये वेतन वृद्धि होगी।
वित्त नियंत्रक बेसिक मणि शंकर पांडेय के मुताबिक जनवरी से दिसंबर 2016 तक के एरियर का भुगतान दो वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में किया जाएगा। जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2017 के बकाया एरियर का भुगतान बजट की उपलब्धता पर होगा। बताया कि सातवें वेतन आयोग के साथ शिक्षकों के अप्रैल माह के वेतन का भुगतान मई के अंत तक हो जाएगा। एक अप्रैल 2005 से पहले नियुक्त शिक्षकों के एरियर की रकम उनके जीपीएफ में ट्रांसफर की जाएगी। जिन्हें पेंशन लाभ नहीं मिल रहा है, एरियर की रकम उनके वेतन खातों में भेजी जाएगी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षामित्र मामले पर आगामी फैसले का संभावित सारांश : यस के पाठक
- आदेश जुलाई माह में , नियुक्ति के व्यापक अवसर मिलेंगे , सौ फीसदी : हिमांशु राणा
- VIDEO : एनसीटीई के काउंटर का सच : हिमांशु राणा
- महात्त्वपूर्व विषय : तृतीय फेस , सुनवाई अपडेट : फैसला क्या होगा अब इसे न्यायालय पर छोड़ दिया जाए
- VIDEO : सप्रीम कोर्ट की कहानी, टी ई टी २०११ एवं 72625 के वक़ील की ज़ुबानी
- टेट मेरिट विजय की ओर , निर्णय का इंतज़ार करें : यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक सातवें वेतन आयोग का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। इसे लेकर शिक्षक कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। सरकार ने शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का आदेश 22 दिसंबर 2016 को किया, लेकिन भुगतान की कार्रवाई समय से नहीं शुरू हो सकी। सातवें आयोग का लाभ समय से न मिलने का कारण सॉफ्टवेयर न तैयार होने को माना जा रहा था। सॉफ्टवेयर तैयार होने में देरी के कारण ही शिक्षकों को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान भी अब तक नहीं हो सका है। हालांकि अब परिषद ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। शिक्षकों को एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग लाभ दिया जाना है। इसके तहत शिक्षकों के न्यूनतम 5735 रुपये और अधिकतम 13674 रुपये वेतन वृद्धि होगी।
वित्त नियंत्रक बेसिक मणि शंकर पांडेय के मुताबिक जनवरी से दिसंबर 2016 तक के एरियर का भुगतान दो वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में किया जाएगा। जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2017 के बकाया एरियर का भुगतान बजट की उपलब्धता पर होगा। बताया कि सातवें वेतन आयोग के साथ शिक्षकों के अप्रैल माह के वेतन का भुगतान मई के अंत तक हो जाएगा। एक अप्रैल 2005 से पहले नियुक्त शिक्षकों के एरियर की रकम उनके जीपीएफ में ट्रांसफर की जाएगी। जिन्हें पेंशन लाभ नहीं मिल रहा है, एरियर की रकम उनके वेतन खातों में भेजी जाएगी।
- NCTE के एफिडेविट में कुछ भी नया नही : सदानंद मिश्र
- आखिर गाजी इमाम आला ने ही उठाया अवशेष के समायोजन का बीड़ा
- उत्तर प्रदेश में लोग परेशान है अब क्या होगा,कैसे होगा ??? वहीं हिमांचल के साथी शिक्षामित्र मामलें में ncte के कांउटर से गदगद है: देखें एक नजर.........
- सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के परिपेक्ष्य में बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के लीडर मयंक तिवारी की पोस्ट
- 72825 सुप्रीम कोर्ट से नौकरी का रास्ता साफ, जुलाई से होगी ज्वाइनिंग!
- NCTE काउंटर : UPTET मेरिट लीडर एस०के० पाठक FACEBOOK POST
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments