Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking News : उ प्र बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव : uppss

उ प्र बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए।
1-कक्षा 1 से 3 तक की पाठ्य पुस्तकें रंगीन चित्रों से परिपूर्ण।
2-बीटीसी / जेटीसी / डीएड अब डीएलएड के नाम से जाने जायेंगे।
3-डेंगू जैसे रोगों की रोकथाम के उपाय सम्बन्धी पाठ कक्षा 8 की पुस्तक में शामिल होगा।
4-जनपद के अन्दर समायोजन/स्थानांतरण समिति की अध्यक्षता जिलाधिकारी के स्थान पर विभागीय अधिकारी करेंगे।
5-अंतर जनपदीय स्थानांतरण के अर्हता 15 वर्ष का विरोध किया गया।अब पूर्ववत 3 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु अर्ह होंगे।
6-जनपद में स्थानांतरण से पूर्व पदोन्नति होंगी।
7-प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद होगा।
8-स्थानांतरण हेतु आवेदक की वरिष्ठता निर्धारण हेतु 50 अंको का पूर्णाक होगा-
अ-असाध्य रोग से पीड़ित को =5अंक
ब-महिला शिक्षक को°=5अंक
स-दिव्यांग को=5 अंक
द-प्रत्येक वर्ष की सेवा पर 1 अंक (अधिकतम 35 अंक)
9-बच्चो को मिलेगी मनभावन रंग की ड्रेस।
10-ड्रेस के पैसे का एक मुश्त भुगतान होगा।
by - dinesh chandra sharma ji
president
uppss
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts