अनुदेशकों ने बीएसए दफ्तर का किया घेराव
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में मानदेय पर तैनाती पाए अनुदेशकों ने गुरुवार को बीएसए और सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
दो दिन बाद खुलने जा रहे स्कूलों का हवाला देकर अनुदेशकों ने विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। हर साल होने वाले पुन: अनुबंध का काम न होने का दर्द बीएसए को सुनाया। बीएसए ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए दो दिन के अंदर अनुबंध कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनाती पाए अनुदेशकों का अभी तक पुन: अनुबंध (रि-न्यूवल) नहीं हो पाया है। नियमत: मई और जून माह में यह काम विभागीय स्तर पर हो जाना चाहिए। विभाग की हीलाहवाली के चलते जिले में तैनात 338 अनुदेशक मारे मारे फिर रहे हैं। जुलाई की पहली तारीख को खुलने जा रहे स्कूलों और दायित्व निर्वाहन की ¨चता को लेकर सैकड़ों अनुदेशक बीएसए दफ्तर जा पहुंचे। कार्यालय में डेरा डालकर पुन: अनुबंध कराने की आवाज बुलंद की। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पुन: अनुबंध की फाइल बनाकर डीएम और सीडीओ के पास भेजी जा चुकी है। अनुदेशकों का अनुबंध होना है जिसे शुक्रवार तक पूरा करा दिया जाएगा जिससे कि हर अनुदेशक जुलाई की पहली तारीख को स्कूल पहुंच कर दायित्व निर्वाहन कर सके।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा में मानदेय पर तैनाती पाए अनुदेशकों ने गुरुवार को बीएसए और सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
दो दिन बाद खुलने जा रहे स्कूलों का हवाला देकर अनुदेशकों ने विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। हर साल होने वाले पुन: अनुबंध का काम न होने का दर्द बीएसए को सुनाया। बीएसए ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए दो दिन के अंदर अनुबंध कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनाती पाए अनुदेशकों का अभी तक पुन: अनुबंध (रि-न्यूवल) नहीं हो पाया है। नियमत: मई और जून माह में यह काम विभागीय स्तर पर हो जाना चाहिए। विभाग की हीलाहवाली के चलते जिले में तैनात 338 अनुदेशक मारे मारे फिर रहे हैं। जुलाई की पहली तारीख को खुलने जा रहे स्कूलों और दायित्व निर्वाहन की ¨चता को लेकर सैकड़ों अनुदेशक बीएसए दफ्तर जा पहुंचे। कार्यालय में डेरा डालकर पुन: अनुबंध कराने की आवाज बुलंद की। बीएसए शिवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पुन: अनुबंध की फाइल बनाकर डीएम और सीडीओ के पास भेजी जा चुकी है। अनुदेशकों का अनुबंध होना है जिसे शुक्रवार तक पूरा करा दिया जाएगा जिससे कि हर अनुदेशक जुलाई की पहली तारीख को स्कूल पहुंच कर दायित्व निर्वाहन कर सके।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات