इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद लोक सेवा आयोग समेत सभी संस्थाओं की भर्तियां रोक दी गईं। अब अनिश्चितता है। मंत्री या अफसर यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि रोक क्यों लगाई गई है ? और भर्तियां कब तक शुरू हो सकेंगी?ऐसे में प्रतियोगियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार ने 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में युवाओं का जिक्र तक नहीं किया जबकि चुनाव में तमाम वायदे कर युवाओं को रिझाया गया। इससे साबित होता है कि युवा सरकार के एजेंडे में नहीं हैं।
भर्तियों पर लगी रोक हटाने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की लंबित परीक्षाएं कराने तथा चयन बोर्ड को भंग होने से बचाने की मांग पर प्रतियोगी 29 जून को कैंडल मार्च करेंगे। छात्र दिन में 4.30 बजे एलनगंज स्थित माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड दफ्तर के सामने से कैंडल मार्च शुरू करेंगे। कैंडल लेकर छात्र बालसन चौराहे तक जाएंगे। सलोरी, छोटा बघाड़ा सहित कई मोहल्लों में माइक मीटिंग कर छात्रों ने कैंडल मार्च की जानकारी दी। इनकी योजना मार्च में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों को जुटाकर शासन तक यह संदेश पहुंचाने की है कि भर्तियों को लेकर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा शीघ्र कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी गुरुवार को आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन करेंगे। आयोग ने इनके लिए पिछले साल सितंबर में आवेदन लिए थे। तकरीबन 50 हजार आवेदन हुए हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षामित्रों के मामले पर एमएससी ग्रुप की लगातार नज़र , 5 जुलाई की चैंबर लिस्ट में केस लिस्ट
- आदेश जुलाई प्रथम से द्वितीय सप्ताह के मध्य आने की प्रबल संभावना , 3 जुलाई को स्पष्ट होगा
- Supremecourt : यू0 पी0 शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति बनाम स्टेट ऑफ यू0पी0" में अगली लिस्टिंग डेट 05 जुलाई 2017
- UPTET SHIKSHAMITRA NEWS: शिक्षामित्रों व टीईटी अभ्यर्थियों का तनाव बढ़ा
- 1,72,000 शिक्षामित्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, होने जा रहा 5 जुलाई को बड़ा फैसला
बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार ने 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में युवाओं का जिक्र तक नहीं किया जबकि चुनाव में तमाम वायदे कर युवाओं को रिझाया गया। इससे साबित होता है कि युवा सरकार के एजेंडे में नहीं हैं।
भर्तियों पर लगी रोक हटाने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की लंबित परीक्षाएं कराने तथा चयन बोर्ड को भंग होने से बचाने की मांग पर प्रतियोगी 29 जून को कैंडल मार्च करेंगे। छात्र दिन में 4.30 बजे एलनगंज स्थित माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड दफ्तर के सामने से कैंडल मार्च शुरू करेंगे। कैंडल लेकर छात्र बालसन चौराहे तक जाएंगे। सलोरी, छोटा बघाड़ा सहित कई मोहल्लों में माइक मीटिंग कर छात्रों ने कैंडल मार्च की जानकारी दी। इनकी योजना मार्च में बड़ी संख्या में प्रतियोगियों को जुटाकर शासन तक यह संदेश पहुंचाने की है कि भर्तियों को लेकर जल्द फैसला नहीं लिया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा शीघ्र कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी गुरुवार को आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन करेंगे। आयोग ने इनके लिए पिछले साल सितंबर में आवेदन लिए थे। तकरीबन 50 हजार आवेदन हुए हैं।
- 5 जुलाई : शिक्षामित्रों को राहत या झटका, सुप्रीम कोर्ट ने तय की फैसले की तारीख
- 5 जुलाई को आर्डर ऐसे आयेगा ... 72825 के पद सुरक्षित है , सभी एकेडमिक से हुई नियुक्तियां रद्द , सभी शिक्षा मित्रो की नियुक्तियां रद्द
- 5 जुलाई को फाईनल आदेश सार्वजनिक बहुआयामी व कल्याणकारी होगा , सभी का भविष्य सुरक्षित
- फैसला 5 जुलाई को , सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रों को लेकर फ़ाइल की गई एसएलपी की व्याख्या
- शिक्षामित्रों के भविष्य का बहुप्रतीक्षित फैसला 5 जुलाई को आदर्श कुमार गोयल और उदय उमेश ललित जी के चैम्बर में
- सुप्रीम कोर्ट का 5 जुलाई को फाइनल संभावित आर्डर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات