नमस्कार मित्रो !! जैसा कि हम सभी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मा० आदर्श कुमार गोयल और मा० उदय उमेश ललित की पीठ से शिक्षा विभाग की भर्तियों से संबंधित आने वाले कालजयी फैसले का इंतजार कर रहे हैं, तो इस पर निम्न बातों को अपने दिल-दिमाग पर पहले से बिठा लें तो बेहतर होगा....
जबकि 15/16वें संशोधन पर आधारित अब तक हुईं 99 हजार भर्तियों को डेंजर जोन में रखा जा सकता है, पर NCTE काउंटर स्टेट को पॉवर देने की बात करता है, साथ-साथ 'टेट वेटेज के स्कोर को भी शामिल होना चाहिये' पर भी जोर देता है जिससे ये भर्तियां डेंजर जोन में जाती हुईं प्रतीत होती हैं। पर कोर्ट एक तरफ ये भी कहता है कि अब तक कि हुई भर्तियों पर कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी। अब इन भर्तियों पर क्या फैसला आता है ये तो आने वाला वक्त बतायेगा। यदि ये भर्तियां बचती हैं तो 12 दिसंबर 2012 के 72,825 पदों के विज्ञापन को भी बहाल होने का बल मिलता है।
अब शिक्षामित्र समायोजन मेटर की बात की जाये तो ये पहले ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेशित उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा० धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जी की त्रिस्तरीय पीठ से अवैद्य घोषित किये जा चुके हैं। ये भी सच है कि इस बार शिक्षामित्रों द्वारा भारत के टॉप टेन महाधिवक्ता हायर कर अपना पक्ष मजबूती से रखने की कोशिश की गई, पर सभी को ज्ञात है कि सभी महाधिवक्ता शिक्षामित्रों के लिये दया की भीख मांगते ही नजर आये, कोई भी महाधिवक्ता इनके समायोजन पर कोई ठोस आधार रखने पर कामयाब नहीं हुआ सभा अधिवरक्ता मानवीय आधार की दृष्टि से शिक्षमित्रों क् समायोजन को बचाने की दुहाई देते नजर आये यहां तक कि कई दिग्गज वकीलों ने तो अंत में अपने हाथ खड़े कर दिये तथा स्टेट व NCTE भी कमजोर पड़ते दिखाई दिये हैं।
अब जो भी होगा वो आने वाले कुछ दिनों में आदेश पर ही सब कुछ स्पष्ट होगा, पर ये निश्चित है कि फैसले के बाद कई चेहरे खिले नजर आयेंगे तो कई घरों के चूल्हे ठ़डे पड़ जायेंगे, पर नुकसान किसी का ज्यादा नहीं होगा क्योंकि भारत सरकार ने आदेश को भांपते ही शिक्षामित्रों का मानदेय 10,000/-₹ कर दिया है, जिससे उनकी रोजी-रोटी आराम से चल सकेगी।
अब फैसले के बाद सबसे बड़ी जो बात होगी वो ये है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बहुत बड़ी संख्या में पद रिक्त होंगे, जिसके लिये अधिवक्ता विभा माखीजा ने बी० एड० टेट 2011 वालों के लिये मजबूत पैरवी करते हुये टेट वैलेडिटी को पांच वर्ष की जगह सात वर्ष करते हुये सभी टेट 2011 वालों से भरने के लिये कोर्ट को संतुष्ट किया है। यदि ऐसा होता है तो विभा माखीजा इस केस की महानायिका अधिवक्ता मानी जायेंगी।
और अंत में एक बात में अपनी तरफ से रखना चाहूँगा कि कोर्ट से 2011 विज्ञापन पूरण रूप से बहाल होना है, जिसमें कोई फेरबदल होना असंभव है।
ये 12,091 लिस्ट का मुद्दा, 90/105 क्राईटेरिया का मुद्दा हो या रिशफ़लिंग मुद्दा हो, ये सब बेवुनियाद हैं। हां इन मुद्दईयों को कुछ फायदा मिलेगा तो याची लाभ के फायदे की संभावना हो सकती है।
धन्यवाद
आपका
शुभाकांक्षी
- नागर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- पहली बार राणा के दाहिने हाथ दुर्गेश ने दिखाई सच लिखने की हिम्मत और इसी पोस्ट में छिपा है शिक्षामित्रो की जीत का रहस्य
- एनसीटीई द्वारा "कैटेगरीज ऑफ़ टीचर्स" के तहत शिक्षामित्रों को अप्रशिक्षित अध्यापक जून 2010 में ही मान लिया था
- कई प्रश्नों के उत्तर : शिक्षा मित्र ,72825,अकेडमिक भर्ती सहित सभी मामले सुरक्षित , निर्णय के आने की प्रतीक्षा
- Breaking News : उ प्र बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव : uppss
जबकि 15/16वें संशोधन पर आधारित अब तक हुईं 99 हजार भर्तियों को डेंजर जोन में रखा जा सकता है, पर NCTE काउंटर स्टेट को पॉवर देने की बात करता है, साथ-साथ 'टेट वेटेज के स्कोर को भी शामिल होना चाहिये' पर भी जोर देता है जिससे ये भर्तियां डेंजर जोन में जाती हुईं प्रतीत होती हैं। पर कोर्ट एक तरफ ये भी कहता है कि अब तक कि हुई भर्तियों पर कोई छेड़छाड़ नहीं की जायेगी। अब इन भर्तियों पर क्या फैसला आता है ये तो आने वाला वक्त बतायेगा। यदि ये भर्तियां बचती हैं तो 12 दिसंबर 2012 के 72,825 पदों के विज्ञापन को भी बहाल होने का बल मिलता है।
अब शिक्षामित्र समायोजन मेटर की बात की जाये तो ये पहले ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेशित उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा० धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जी की त्रिस्तरीय पीठ से अवैद्य घोषित किये जा चुके हैं। ये भी सच है कि इस बार शिक्षामित्रों द्वारा भारत के टॉप टेन महाधिवक्ता हायर कर अपना पक्ष मजबूती से रखने की कोशिश की गई, पर सभी को ज्ञात है कि सभी महाधिवक्ता शिक्षामित्रों के लिये दया की भीख मांगते ही नजर आये, कोई भी महाधिवक्ता इनके समायोजन पर कोई ठोस आधार रखने पर कामयाब नहीं हुआ सभा अधिवरक्ता मानवीय आधार की दृष्टि से शिक्षमित्रों क् समायोजन को बचाने की दुहाई देते नजर आये यहां तक कि कई दिग्गज वकीलों ने तो अंत में अपने हाथ खड़े कर दिये तथा स्टेट व NCTE भी कमजोर पड़ते दिखाई दिये हैं।
अब जो भी होगा वो आने वाले कुछ दिनों में आदेश पर ही सब कुछ स्पष्ट होगा, पर ये निश्चित है कि फैसले के बाद कई चेहरे खिले नजर आयेंगे तो कई घरों के चूल्हे ठ़डे पड़ जायेंगे, पर नुकसान किसी का ज्यादा नहीं होगा क्योंकि भारत सरकार ने आदेश को भांपते ही शिक्षामित्रों का मानदेय 10,000/-₹ कर दिया है, जिससे उनकी रोजी-रोटी आराम से चल सकेगी।
अब फैसले के बाद सबसे बड़ी जो बात होगी वो ये है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बहुत बड़ी संख्या में पद रिक्त होंगे, जिसके लिये अधिवक्ता विभा माखीजा ने बी० एड० टेट 2011 वालों के लिये मजबूत पैरवी करते हुये टेट वैलेडिटी को पांच वर्ष की जगह सात वर्ष करते हुये सभी टेट 2011 वालों से भरने के लिये कोर्ट को संतुष्ट किया है। यदि ऐसा होता है तो विभा माखीजा इस केस की महानायिका अधिवक्ता मानी जायेंगी।
और अंत में एक बात में अपनी तरफ से रखना चाहूँगा कि कोर्ट से 2011 विज्ञापन पूरण रूप से बहाल होना है, जिसमें कोई फेरबदल होना असंभव है।
ये 12,091 लिस्ट का मुद्दा, 90/105 क्राईटेरिया का मुद्दा हो या रिशफ़लिंग मुद्दा हो, ये सब बेवुनियाद हैं। हां इन मुद्दईयों को कुछ फायदा मिलेगा तो याची लाभ के फायदे की संभावना हो सकती है।
धन्यवाद
आपका
शुभाकांक्षी
- नागर
- सरप्लस शिक्षकों के समायोजन पर उठे सवाल
- 7th Pay Commission Pay Scale Calculator: सातवें वेतन आयोग के अनुसार इतना मिलेगा वेतन
- सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश से होगा बड़ा उलटफेर : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- शिक्षामित्र मामले पर आगामी फैसले का संभावित सारांश : यस के पाठक
- आदेश जुलाई माह में , नियुक्ति के व्यापक अवसर मिलेंगे , सौ फीसदी : हिमांशु राणा
- VIDEO : एनसीटीई के काउंटर का सच : हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات