Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इन प्राइमरी शिक्षकों पर लटकी तलवार, जा सकती है नौकरी: सपा शासन में हुईं थीं यह भर्तियां

आगरा। सपा सरकार में संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों में हुई शिक्षक नियुक्तियों की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत के बाद छह कॉलेजों में नियुक्तियों की जांच की जा रही है। सभी के दस्तावेज तलब किए गए हैं। इस मामले में जांच करने के लिए विजिलेंस टीम बीएसए कार्यालय पहुंची।

2012 में हुईं थी नियुक्तियां
सपा शासन में माध्यमिक विद्यालयों में संचालित संबद्ध प्राइमरी कक्षाओं में वर्ष 2012 के बाद जमकर नियुक्तियां हुईं। इमें अधिकांश में गड़बड़ियों की शिकायतें हुईं थीं। शासन तक शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ। अब जब प्रदेश सरकार बदली, तो एक बार फिर से संबद्ध प्राइमरी नियुक्तियों की शिकायतें होने लगी हैं। शासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
यहां मिली शिकायतें
शासन को डीएवी इंटर कॉलेज कुंडौल, कन्हीराम बाबूराम उ.मा विद्यालय, सीपी पब्लिक इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज एत्मादपुर, डॉ. कर्ण सिंह इंटर कॉलेज रहलई और महाराजा सूरजमल इंटर कॉलेज में 2012 से 2014 के बीच हुई नियुक्तियों की जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि इन कॉलेजों में नियमों की अनदेखी करते हुए नियुक्तियां की गईं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts