लखनऊ. अब प्राइमरी में टिचर बनने के लिए बीटीसी नहीं डीएलएड करना होगा। अगर आपको प्राइमरी स्कूल में टिचर बनना है तो डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) करें।
डीएलएड के लिए कुल 1422 निजी कॉलेज हैं, जिनमें 71100 सीटें हैं जबकि सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या 10500 है। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की गलती होने पर अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले पुन: पंजीकरण कराना होगा और फीस जमा करने के बाद नया आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऐसी स्थिति में पूर्व में भरे आवेदन को निरस्त करते हुए केवल अंतिम आवेदन पत्र को ही मान्य किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन के साथ लगाए गए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन करते हुए श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी और वरीयताक्रम में वर्ग, श्रेणीवार चयन किया जाएगा। चयन के समय अगर एक ही वर्ग, श्रेणी के दो अभ्यर्थियों के गुणांक बराबर आते हैं तो अधिक आयु वर्ग वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। गुणांक एवं आयु भी समान होने पर अंग्रेजी वर्गमाला के क्रम में अभ्यर्थी के नाम के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
डीएलएड के लिए बुधवार से आवेदन शुरू हुआ। लोगों में छात्रों में इसके प्रति काफी रूझान देखने को मिला। छात्र सुबह से ही इसको लेकर उत्सुक दिख रहे थे। कामिनी, राधा और दिव्या ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद टिचर बनना आसान हो जाएगा।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- संघर्ष के 6 वर्षों में NCTE की भूमिका पर पोस्ट और उसका विस्तार : S K Pathak
- शिक्षामित्रो की जीत का रहस्य : शिक्षामित्रों के संदर्भ NCTE ACT & RTE ACT मुख्य विवादित बिंदु
- सर्वोच्च न्यायालय से 2011 विज्ञापन में कोई फेरबदल होना असंभव , आदेश पर ही सब कुछ होगा स्पष्ट
- SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा
डीएलएड के लिए कुल 1422 निजी कॉलेज हैं, जिनमें 71100 सीटें हैं जबकि सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या 10500 है। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की गलती होने पर अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले पुन: पंजीकरण कराना होगा और फीस जमा करने के बाद नया आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऐसी स्थिति में पूर्व में भरे आवेदन को निरस्त करते हुए केवल अंतिम आवेदन पत्र को ही मान्य किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन के साथ लगाए गए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आगणन करते हुए श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी और वरीयताक्रम में वर्ग, श्रेणीवार चयन किया जाएगा। चयन के समय अगर एक ही वर्ग, श्रेणी के दो अभ्यर्थियों के गुणांक बराबर आते हैं तो अधिक आयु वर्ग वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। गुणांक एवं आयु भी समान होने पर अंग्रेजी वर्गमाला के क्रम में अभ्यर्थी के नाम के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
डीएलएड के लिए बुधवार से आवेदन शुरू हुआ। लोगों में छात्रों में इसके प्रति काफी रूझान देखने को मिला। छात्र सुबह से ही इसको लेकर उत्सुक दिख रहे थे। कामिनी, राधा और दिव्या ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद टिचर बनना आसान हो जाएगा।
- UPTET मेरिट लीडर एस.के. पाठक की सुप्रीमकोर्ट में शिक्षामित्रों और शिक्षक भर्तियों पर निर्णय को लेकर फेसबुक पोस्ट, पढ़ें क्या लिखा ....
- 1२ सित॰ शिक्षाशत्रुओ का अंत करने वाले Dr. D Y Chandrachud अब Supreme Court के जज
- VIDEO : बडी खबर : 72825 शिक्षक भर्ती मे बडा फर्जीबाडा
- 72825 में लगभग 5000 फर्जी लोग नियुक्त हैं.....
- वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के बजाय दे रही बढ़ावा
- नौकरियों के लिए बुरे दिन, भारतीय रेलवे में 11 हजार कर्मचारियों पर खतरा, छंटनी के संकेत
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Please Share a Your Opinion.: