शिक्षको ने समान कार्य समान वेतन की मांग, मांगों को पूरा कराने के लिए आगे की रणनीति की तैयार

शामली। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के तत्वावधान में शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने मांगों को पूरा कराने के लिए आगे की रणनीति तैयार की।
धरने में शिक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि कॉलेजों का अस्तित्व बचाने के लिए हमें कदम उठाना पडे़गा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आपस में न लड़कर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एकजुटता से आंदोलन करना पडे़गा। सभी शिक्षकों ने सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की। मानदेय को लेकर भी रोष प्रकट किया। देवेंद्र पाल राणा ने संगठन को मजबूत कर अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। इसके साथ सर्वसम्मति से श्रवण भार्गव को जिलाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्षता सरोज बाला और संचालन सतीश आत्रेय ने किया। इस दौरान सुमन, नर्मदा, शिवकुमार, फूल कुमार, अनिल शर्मा, कुसुमलता, फारूक, बाबर अली, पुष्पेंद्र, दिनेश शर्मा, धीर सिंह, बृजेश, पारुल, उपासना और सपना तोमर आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines