उत्तर-प्रदेश में कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या = 585232
इनमे से विवादित लगभग 137000 शिक्षामित्र + लगभग 75000 अकादमिक = 232000
शेष बचे = 376232
इन्हे भी निकाल दिया तो लगभग संख्या तीन लाख बचती है |
चूंकि इतिहास गवाह है कि टेट मेरिट के योद्धा-पुरोद्धा कितने महत्वकांशी हैं कि हर एक नेता को पद चाहिए और फिर उन बड़कू नेता के समर्थक को भी पद की लालसा है इसके अलावा ऐसे जिले जहाँ पदों की संख्या अमूमन सौ भी नहीं है तो वहां टेट मेरिट से कार्यरत सहायक अध्यापकों की बात रखने के लिए पहुंचेगा कौन ?
बहरहाल कई दिनों से देखा जा रहा है कि पद की महत्वकांशा को लेकर एक ऐसा मरहूम संगठन खड़ा करने की कोशिश की जा रही है जिसका भविष्य में कोई अस्तित्व नहीं रहना है क्यूंकि सभी अखरोट तोड़ नेता हैं |
लेखक ने ये पोस्ट इसलिए लिखी है ताकि कई लोगों के संगठन निर्माण का भ्रम निकलकर बाहर आए और वे झांकें कि क्या ये संभव है ? इसके लिए भी ऐसे ही लोग लगे हुए हैं जो हर तरह से हमेशा से गुटबाजी में लगे रहते थे जैसे की नखलऊ समूह , इलाहबाद समूह , पश्चिम समूह , जातिगत समूह आदि आदि ......
स्थिति-परिस्थिति क्या हैं ये सभी समूह भूलकर केवल नेतागिरी में अपना भविष्य झाँपने में लगे हुए हैं जबकि बीएड अभयर्थी की वो संख्या जो हमेशा से लेखक एवं उसकी टीम के किये चिंता का कारण रही है अभी वो आदेश प्राप्त न होने तक अधर में है और आज अपने लक्ष्य से दूर हमारे ऐसे साथी जो अभी बाहर हैं उन्हें भुलाकर 72825 में चयनित ही नहीं कुछ अचयनित भी महत्वकांशी हो चुके हैं |
हिमांशु राणा या उसका समूह कभी आपसे ये सब दकियानूसी या क्षितिज पर होने वाली बातें न करके आपको धरातल की ही बातें समझाया है और हमारा 72825 में चयनितों पर कोई जोर नहीं है वे स्वतन्त्र हैं क्यूंकि उसमे आधे से ज्यादा आबादी बिना संघर्ष के अंदर आई है और हकीकत में किसी जमाने में संघर्ष करने वाले बाहर हैं - जिनके लिए शिद्दत से हिमांशु राणा अपनी टीम के साथ लगा और अंत तक कार्य किया है राजनीति नहीं |
इसके अलावा जब मेरी नियुक्ति हुई तो 72825 का एक व्यक्ति तक आस-पास दिखाई नहीं दिया था जबकि हमारे ही बीआरसी आदि जगह पर मेरी मदद हर उस व्यक्ति ने की जो मुझे जानता तक नहीं था केवल मीडिया के माध्यम से मुझसे मुखातिब था |
तो यहाँ स्पष्ट रूप से सर्वप्रथम हमारा लक्ष्य है बीएड वालों के लिए जिसके लिए हम सभी प्रकार से तैयार हैं और जिसका परिणाम संभवतः जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आना सुनिश्चित है , चयनित नेताओं की आँख में फर्क आ सकता है जबकि अभी ऐसे भी बाहर हैं जो टेट मेरिट के लिए अपना सबकुछ झोंक दिए थे कभी |
बाकी 72825 गैंग स्वतन्त्र है - अब इस देश में मिली हुई स्वतंत्रता का लुत्फ़ तो उठाया ही जा सकता है लेकिन शर्म उन्हें आनी चाहिए जो तीन में न तेरह में जैसे कुछ भंगेड़ी अचयनित चयनितों से पोस्ट डलवाकर अपने आप को 72826 वां अध्यक्ष मान रहे हैं |
फिलहाल उनके तदर्थ आधार पर चयनित नेताओं का भी अवश्य दिखाऊंगा कि किसी जमाने में वे कैसे पैरों में पड़े थे |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका_हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इनमे से विवादित लगभग 137000 शिक्षामित्र + लगभग 75000 अकादमिक = 232000
शेष बचे = 376232
- 11 फरवरी की गाइड लाइन TET की अनिवार्यता को पुनः दोहरा दिया गया : एस के पाठक
- संघर्ष के 6 वर्षों में NCTE की भूमिका पर पोस्ट और उसका विस्तार : S K Pathak
- लखनऊ-यूपी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, यह हुए आज की बैठक में फैसले
- बीटीसी की 84 हजार सीटों पर प्रवेश शुरू, परीक्षा नियामक प्राधिकारी आज जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
- कमाई का जरिया बन फर्जी शिक्षक संगठन, बीएड, बीटीसी टीईटी पास वालों को कोर्ट से न्याय दिलाने के नाम कर रहे ठगी
इन्हे भी निकाल दिया तो लगभग संख्या तीन लाख बचती है |
चूंकि इतिहास गवाह है कि टेट मेरिट के योद्धा-पुरोद्धा कितने महत्वकांशी हैं कि हर एक नेता को पद चाहिए और फिर उन बड़कू नेता के समर्थक को भी पद की लालसा है इसके अलावा ऐसे जिले जहाँ पदों की संख्या अमूमन सौ भी नहीं है तो वहां टेट मेरिट से कार्यरत सहायक अध्यापकों की बात रखने के लिए पहुंचेगा कौन ?
बहरहाल कई दिनों से देखा जा रहा है कि पद की महत्वकांशा को लेकर एक ऐसा मरहूम संगठन खड़ा करने की कोशिश की जा रही है जिसका भविष्य में कोई अस्तित्व नहीं रहना है क्यूंकि सभी अखरोट तोड़ नेता हैं |
लेखक ने ये पोस्ट इसलिए लिखी है ताकि कई लोगों के संगठन निर्माण का भ्रम निकलकर बाहर आए और वे झांकें कि क्या ये संभव है ? इसके लिए भी ऐसे ही लोग लगे हुए हैं जो हर तरह से हमेशा से गुटबाजी में लगे रहते थे जैसे की नखलऊ समूह , इलाहबाद समूह , पश्चिम समूह , जातिगत समूह आदि आदि ......
स्थिति-परिस्थिति क्या हैं ये सभी समूह भूलकर केवल नेतागिरी में अपना भविष्य झाँपने में लगे हुए हैं जबकि बीएड अभयर्थी की वो संख्या जो हमेशा से लेखक एवं उसकी टीम के किये चिंता का कारण रही है अभी वो आदेश प्राप्त न होने तक अधर में है और आज अपने लक्ष्य से दूर हमारे ऐसे साथी जो अभी बाहर हैं उन्हें भुलाकर 72825 में चयनित ही नहीं कुछ अचयनित भी महत्वकांशी हो चुके हैं |
हिमांशु राणा या उसका समूह कभी आपसे ये सब दकियानूसी या क्षितिज पर होने वाली बातें न करके आपको धरातल की ही बातें समझाया है और हमारा 72825 में चयनितों पर कोई जोर नहीं है वे स्वतन्त्र हैं क्यूंकि उसमे आधे से ज्यादा आबादी बिना संघर्ष के अंदर आई है और हकीकत में किसी जमाने में संघर्ष करने वाले बाहर हैं - जिनके लिए शिद्दत से हिमांशु राणा अपनी टीम के साथ लगा और अंत तक कार्य किया है राजनीति नहीं |
इसके अलावा जब मेरी नियुक्ति हुई तो 72825 का एक व्यक्ति तक आस-पास दिखाई नहीं दिया था जबकि हमारे ही बीआरसी आदि जगह पर मेरी मदद हर उस व्यक्ति ने की जो मुझे जानता तक नहीं था केवल मीडिया के माध्यम से मुझसे मुखातिब था |
तो यहाँ स्पष्ट रूप से सर्वप्रथम हमारा लक्ष्य है बीएड वालों के लिए जिसके लिए हम सभी प्रकार से तैयार हैं और जिसका परिणाम संभवतः जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आना सुनिश्चित है , चयनित नेताओं की आँख में फर्क आ सकता है जबकि अभी ऐसे भी बाहर हैं जो टेट मेरिट के लिए अपना सबकुछ झोंक दिए थे कभी |
बाकी 72825 गैंग स्वतन्त्र है - अब इस देश में मिली हुई स्वतंत्रता का लुत्फ़ तो उठाया ही जा सकता है लेकिन शर्म उन्हें आनी चाहिए जो तीन में न तेरह में जैसे कुछ भंगेड़ी अचयनित चयनितों से पोस्ट डलवाकर अपने आप को 72826 वां अध्यक्ष मान रहे हैं |
फिलहाल उनके तदर्थ आधार पर चयनित नेताओं का भी अवश्य दिखाऊंगा कि किसी जमाने में वे कैसे पैरों में पड़े थे |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका_हिमांशु राणा
- कुछ पॉइंट है जो क्लियर कर दू, आर्डर में ये हो सकता है : Amit Srivastava
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : 172000 शिक्षामित्रों, 99000 अकैडमिक, 72000 टी ई टी मेरिट सबको समाप्त करके खुली प्रतियोगिता की संभावना
- कैसे होगा न्याय : ये संभव नही की 83 वाला नियुक्त रहे और 115 वाला कम्पटीशन दे
- जनरल ऑर्डर आएगा : सभी टेट पास रिक्त पदों के योग्य , सभी टेट 2011 पास को ये नौकरी मिलेगी
- UPTET SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों की समायोजन और शिक्षकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट
- 10 तक मांगी गई एलटी ग्रेड शिक्षकों की वरिष्ठता सूची
- शिक्षक भर्ती धांधली : निशाने पर एक हजार शिक्षक
- UPTET Yachi List : 72,825 याची लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات