Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

इंतजार हुआ खत्म: कल आएगा फैसला....सभी मित्रों को अग्रिम शुभकामनाएं

*इंतजार हुआ खत्म.....*
*कल आएगा फैसला....*
मित्रों अभी-अभी कोर्ट अपडेट से पता लगा कि कल अपना केस फैसले के लिए लिस्टेड हो गया है। जो कोर्ट नंबर 10 में आइटम नंबर 1501 पर जस्टिस यू यू ललित जी व जस्टिस आदर्श कुमार गोयल जी की बेंच में शो कर रहा है।

कोर्ट नंबर 10 में आइटम नंबर 1501 पर शिव कुमार पाठक का केस शुरू होगा और उसके बाद इससे कनेक्टेड सभी केस के फैसले शुरू होंगे। आइटम नंबर 1503 से शिक्षामित्र रिलेटेड केस का फैसला सुनाया जाएगा। संभवता कल 2बज कर 10 मिनट से 2:20 बजे के बीच फैसला सुना दिया जाएगा।
*कोर्ट रूम में फैसला संक्षिप्त शब्दों में सुनाया जाएगा।* इसलिए आप लोग किसी भी अफवाह से बचें। और फाइनल व पूरी डिटेल का इंतजार करें।
कल फैसला शतप्रतिशत आएगा। बस आप लोग संयम बनाए रखें और धैर्य से काम लें।
*साथ ही आपसे निवेदन है कि आप लोग अपने-अपने स्तर से ईश्वर/अल्लाह से प्रार्थना/दुआ करते रहें कि फैसला जब भी आए अपने पक्ष में आए, और हम सब की नौकरी व भविष्य सुरक्षित हो। हम सबको कल का दिन खुशियां देकर जाए।*

इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...

जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र....

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts