Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन प्रक्रिया में बरती जाए पारदर्शिता

जागरण संवाददाता, एटा: रविवार को शहर के मालगोदाम रोड स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने जनपद में होने वाली समायोजन प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
जिलाध्यक्ष अनुराग उपाध्याय न कहा कि समायोजन की प्रक्रिया में हर सूरत में पारदर्शिता लागू करने के लिए संगठन पुरजोर संघर्ष करेगा, ताकि प्रत्येक शिक्षक को उसका हक मिल सके। जनपद भर से आई सरप्लस सूची में आयी त्रुटियों का बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्दी निराकरण करने के लिए संघर्ष किया जाएगा। जिला संयोजक पुष्पेंद्र यादव ने सिमराऊ जलेसर कांड की कड़ी ¨नदा करते हुए शिक्षक उत्पीड़न की प्रत्येक वारदात के खिलाफ आंदोलन करने का एलान किया। जिला उपाध्यक्ष सुमित मिश्र ने संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की आपसी एकता ही उनकी शक्ति है।

बैठक में महामंत्री जैनेंद्र यादव, उदयप्रताप ¨सह, राजेश वर्मा, दीप किशोर मिश्र, रमेश यादव, रामनरेश यादव, अशोक यादव, शीलेंद्र प्रताप ¨सह, दलवीर ¨सह ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर श्यामसुंदर, महेश यादव, रणजीत यादव, प्रेमकिशोर, अनंत राठौर, ममता ¨सह, प्रीती ¨सह, सुनैना मिश्रा, योगेश कुमार, राजेश बाबू, कुमरपाल ¨सह राठौर मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts