इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन की मियाद पूरी हो चुकी है, लेकिन अधिकांश जिलों में शिक्षकों के सैलरी डाटा की तरह ही समायोजन प्रक्रिया भी अधर में है।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का उन स्कूलों में समायोजन करने के निर्देश दिए गए हैं, जो बंद या फिर एकल हैं। जिन विद्यालयों में छात्र संख्या से अधिक शिक्षक हैं उन्हीं को उसी विकासखंड में दूसरे कम शिक्षक वाले स्कूलों में भेजा जाना है। स्पष्ट निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार मनमानी कर रहे हैं। पहले शिक्षकों का सैलरी डाटा ऑनलाइन अपलोड कराने में अफसरों ने देरी की और अब समायोजन में लगातार विलंब हो रहा है, शासन ने समय सीमा भी बढ़ा दी गई थी। इसका कारण यह है कि बीएसए ने निर्देशों के बाद भी समायोजन करने वाले शिक्षकों की न तो समय पर सूची बनवाई और न ही उनका जोन के हिसाब से चिन्हीकरण किया। स्थिति यह है कि अब तक करीब एक दर्जन जिलों में ही प्रक्रिया काउंसिलिंग के आगे बढ़ सकी है, वहीं कई जिलों में समायोजन की पत्रवली जिलाधिकारी के यहां पर लंबित है। ज्ञात हो कि जिले के अंदर समायोजन व स्थानांतरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन ने समिति बनाई है।1देरी के कारण कार्य पूरा हो पाने में अभी एक से दो सप्ताह और लगने के आसार हैं।
कई जिलों में काउंसिलिंग पर ही सवाल उठ रहे हैं शिक्षक आरोप लगा रहे हैं कि नियम विरुद्ध तरीके से उन्हें दूसरे स्कूल भेज रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी जिले हैं जहां समायोजन करने वाले शिक्षकों की सूची बना ली गई है, लेकिन उस विकासखंड में कोई जगह ही रिक्त नहीं है ऐसे में समायोजन कैसे होगा। शासन का निर्देश है कि जहां तक संभव हो उसी विकासखंड में समायोजन किया जाए। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इस कार्य में तेजी आएगी। परिषद व शासन के अफसर बेसिक शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली से खासे नाराज हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET SHIKSHAMITRA : सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री प्रशांत शुक्ला जी से बात के अनुसार कल कुछ मामलों पे जजमेंट जारी होगा
- UPTET SHIKSHAMITRA : कल राष्ट्रपति महोदय के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के कारण सभी कोर्ट लंच के बाद बैठेगी
- Big Breaking News : UPTET SHIKSHAMITRA बहुप्रतीक्षित आदेश कल दिनांक 25 July को सुनाया जाना सुनिश्चित: सुबोध टीईटी मोर्चा
- शाम 7 बजे तक केस लिस्ट होने पर फैसला आना सुनिश्चित होगा , जजमेंट के लिए कल की डेट शो
- UPTET कल आर्डर आने की सम्भावना, हो सकता है कुछ पार्ट रुक जाए
- बड़ी और महत्वपूर्ण खबर : शिक्षामित्र और शिक्षक भर्ती मामले पर कल आ सकता है फैसला
- सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक कोई निर्णय आने की संभावना नही : गाजी इमाम आला
- UPTET SHIKSHAMITRA: कल आ सकता है शिक्षामित्र और शिक्षक भर्ती मामले पर फैसला: दिल थाम कर बैठिये
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का उन स्कूलों में समायोजन करने के निर्देश दिए गए हैं, जो बंद या फिर एकल हैं। जिन विद्यालयों में छात्र संख्या से अधिक शिक्षक हैं उन्हीं को उसी विकासखंड में दूसरे कम शिक्षक वाले स्कूलों में भेजा जाना है। स्पष्ट निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार मनमानी कर रहे हैं। पहले शिक्षकों का सैलरी डाटा ऑनलाइन अपलोड कराने में अफसरों ने देरी की और अब समायोजन में लगातार विलंब हो रहा है, शासन ने समय सीमा भी बढ़ा दी गई थी। इसका कारण यह है कि बीएसए ने निर्देशों के बाद भी समायोजन करने वाले शिक्षकों की न तो समय पर सूची बनवाई और न ही उनका जोन के हिसाब से चिन्हीकरण किया। स्थिति यह है कि अब तक करीब एक दर्जन जिलों में ही प्रक्रिया काउंसिलिंग के आगे बढ़ सकी है, वहीं कई जिलों में समायोजन की पत्रवली जिलाधिकारी के यहां पर लंबित है। ज्ञात हो कि जिले के अंदर समायोजन व स्थानांतरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन ने समिति बनाई है।1देरी के कारण कार्य पूरा हो पाने में अभी एक से दो सप्ताह और लगने के आसार हैं।
कई जिलों में काउंसिलिंग पर ही सवाल उठ रहे हैं शिक्षक आरोप लगा रहे हैं कि नियम विरुद्ध तरीके से उन्हें दूसरे स्कूल भेज रहे हैं। वहीं कई ऐसे भी जिले हैं जहां समायोजन करने वाले शिक्षकों की सूची बना ली गई है, लेकिन उस विकासखंड में कोई जगह ही रिक्त नहीं है ऐसे में समायोजन कैसे होगा। शासन का निर्देश है कि जहां तक संभव हो उसी विकासखंड में समायोजन किया जाए। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इस कार्य में तेजी आएगी। परिषद व शासन के अफसर बेसिक शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली से खासे नाराज हैं।
- ऐतिहासिक फैसला दोपहर 2 बजे से सुनाया जाएगा: हिमांशु राणा
- शिक्षा मित्र, टेट, अकेडमिक सहित सभी मामले जजमेंट के लिए आइटम न0 1501 पर लिस्टेड
- Big Breaking news: शिक्षामित्रों और शिक्षक भर्ती पर ऐतिहासिक फैसला कल
- UPTET SHIKSHAMITRA : सप्लीमेंट्री लिस्ट में केस कल: मतलब फैसला निकट
- फैसला टला : फैसले की सुगबुगाहट से मुक्ति, केस कल लिस्टेड नहीं
- UPTET SHIKSHAMITRA- कल आने वाला फैसला टला: सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी, केस लिस्टेड नही हुआ
- कल दिनॉक 25/7/2017 का सप्लीमेन्ट्री लिस्ट हुई जारी, जिसमे एक ही मैटर लिस्ट है : गाजी इमाम आला
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات