अभ्यर्थियों ने दी विधानभवन घेरने की चेतावनी जताई नाराजगी, बोले-अगर बातचीत सफल नहीं हुई तो सड़क पर करेंगे प्रदर्शन

अभ्यर्थियों ने दी विधानभवन घेरने की चेतावनी
जताई नाराजगी
’ बोले-अगर बातचीत सफल नहीं हुई तो सड़क पर करेंगे प्रदर्शन
’ भर्ती पर रोक के खिलाफ नई
सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी

लखनऊ निज संवाददाताभर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में चल रहा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अभ्यर्थियों का धरना रविवार को भी जारी रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि सोमवार को शासन स्तर पर होने वाली वार्ता सफल नहीं हुई तो दोपहर एक बजे के बाद वह लोग विधान भवन और पांच कालीदास मार्ग का घेराव करेंगे। धरने पर बैठे गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक लेखाकार समेत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लिखित परीक्षा, टाइ¨पग व शारीरिक जांच प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कई अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी हो चुका है। इससे पहले कि बाकी बचे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हो पाता नई सरकार ने आते ही भर्ती पर रोक लगा दी गई। इस निर्णय से लगभग तीस हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। वहीं, धरने में शामिल अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि अपनी मांग को लेकर पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ऐसे में भर्ती पर लगी रोक से उन्हें बेरोजगारी का भय सता रहा है।

जिला मुख्यालयों पर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ। शासन स्तर पर लम्बित शिक्षकों की समस्याओं, समायोजन व शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) 27 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। रविवार को दारुलशफा स्थित कार्यालय में बैठक में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों ने शिक्षाधिकारियों की ओर से शासनादेशों के प्रावधानों को लागू नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्य मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर संरक्षक हरिनारायण सिंह, महामंत्री श्रीकान्त द्विवेदी, डॉ. श्याम नारायण, आरपी सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق