परिषदीय शिक्षकों के अनियमित समायोजन पर लगाई जाए रोक

बहजोई: शनिवार को उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री सेवाराम दिवाकर व जिलाध्यक्ष भुवनेश कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षकों के
अनियमित समायोजन पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि समायोजन गत वर्षों की भांति ही 30 सितम्बर 2016 की छात्र संख्या पर किया जाए तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार शिक्षकों की तैनाती व अंतरजनपदीय स्थानांतरण की समय सीमा तीन वर्ष की जाए। जनपद के अंदर दिव्यांगों को समायोजन से अलग रखने के साथ ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण ले चुके शिक्षकों का भी स्थानांतरण किया जाए। उनको प्रतिबंध से मुक्त किया जाए। समायोजन, स्थानांतरण से पूर्व पदोन्नतियां की जाए। इससे समायोजन में कम शिक्षक प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि शासनादेश में विज्ञान, गणित शिक्षकों के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं है। दिशानिर्देश जारी किये जाए।
ज्ञापन देने वालों में मयंक यादव, अतर ¨सह, उमेश, बालकराम, चौहान ¨सह, विक्रम ¨सह, आराम ¨सह, अनेकपाल, ओमकार, विष्णु दत्त शर्मा, उमेश यादव, मनोज दिवाकर आदि उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق