राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के शैक्षिक कैलेंडर व माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत में रस्म अदायगी ही होगी। इसकी वजह यह है कि गर्मी की छुट्टियों में होने वाले शिक्षकों के समायोजन/स्थानांतरण की प्रक्रिया अब जुलाई में होने जा रही है।
हाईस्कूल व इंटर में योग की पढ़ाई : माध्यमिक विद्यालयों में इस बार योग के पाठ्यक्रम को विस्तार दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के लिए बने नए पाठ्यक्रम की शुरुआत होनी है। इंटर की कक्षाओं में यह विषय कौन पढ़ाएगा, यह अभी तय नहीं है, क्योंकि पदोन्नति पा चुके शिक्षकों की पदावनति की नोटिस जारी हो चुकी हैं।
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ : यूपी बोर्ड का पांचवां क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में पहली जुलाई को शुरू होना है। वर्षो बाद यह योजना मूर्तरूप लेने जा रही है। वाराणसी कार्यालय के जिलों को काटकर नया कार्यालय बनाया गया है। गोरखपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य डायट की अगुवाई में कार्य शुरू होगा।
कालेजों को ऑनलाइन मान्यता : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के नए विद्यालयों व पहले से संचालित स्कूलों में नए संकाय व विषय की मान्यता के लिए अब ऑनलाइन मान्यता का प्रावधान किया गया है। यह प्रक्रिया भी पहली जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन वह अभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं है।
महाविद्यालयों में स्वच्छता अभियान : उच्च शिक्षा निदेशालय पिछले दिनों आदेश जारी किया था कि महाविद्यालयों में स्वच्छता समिति बनेगी और हर माह के पहले शनिवार को कालेज के शिक्षक, एनसीसी व एनएसएस के छात्रों के साथ मध्य नगरीय क्षेत्र में सफाई करेंगे।
पंजीकरण शुल्क में ऊहापोह : यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में पिछले साल से पंजीकरण शुल्क बढ़ा है। इसमें से 20 रुपये सचिव व 10 रुपये कालेज के प्रधानाचार्य के खाते में जमा होनी की व्यवस्था थी। शासन ने 30 रुपये राजकोष में जमा करने का आदेश दिया था, इस पर प्रधानाचार्य सचिव का धन जमा करने को सहमत थे लेकिन, 10 रुपये देने को तैयार नहीं है। इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।
आधार व स्कूल चलो अभियान: परिषदीय स्कूलों के बच्चों का आधार कार्ड 31 जुलाई तक बनवाने के निर्देश हैं। साथ ही पहली जुलाई से माह भर स्कूल चलो अभियान चलना है, जिसमें छह से 14 साल तक के सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराना है। यह दोनों कार्य पूरा कराने का दारोमदार शिक्षकों पर ही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बेमिसाल पोस्ट ...सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- पहली बार राणा के दाहिने हाथ दुर्गेश ने दिखाई सच लिखने की हिम्मत और इसी पोस्ट में छिपा है शिक्षामित्रो की जीत का रहस्य
- SM समायोजन : अनियमित होते तो नियमित कर देते,अवैध को वैध कैसे कर दें - सुप्रीम कोर्ट
- UPTET Case : निराशा और संदेह की दुनिया से आये बाहर , ऑर्डर 15 से 20 जून के भीतर
- UPTET : कोर्ट का आदेश 10 जून से 15 ज़ून के बीच आयेगा नहीं तो फिर 15 जुलाई का बाद
हाईस्कूल व इंटर में योग की पढ़ाई : माध्यमिक विद्यालयों में इस बार योग के पाठ्यक्रम को विस्तार दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के लिए बने नए पाठ्यक्रम की शुरुआत होनी है। इंटर की कक्षाओं में यह विषय कौन पढ़ाएगा, यह अभी तय नहीं है, क्योंकि पदोन्नति पा चुके शिक्षकों की पदावनति की नोटिस जारी हो चुकी हैं।
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ : यूपी बोर्ड का पांचवां क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में पहली जुलाई को शुरू होना है। वर्षो बाद यह योजना मूर्तरूप लेने जा रही है। वाराणसी कार्यालय के जिलों को काटकर नया कार्यालय बनाया गया है। गोरखपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य डायट की अगुवाई में कार्य शुरू होगा।
कालेजों को ऑनलाइन मान्यता : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के नए विद्यालयों व पहले से संचालित स्कूलों में नए संकाय व विषय की मान्यता के लिए अब ऑनलाइन मान्यता का प्रावधान किया गया है। यह प्रक्रिया भी पहली जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन वह अभी वेबसाइट पर अपलोड नहीं है।
महाविद्यालयों में स्वच्छता अभियान : उच्च शिक्षा निदेशालय पिछले दिनों आदेश जारी किया था कि महाविद्यालयों में स्वच्छता समिति बनेगी और हर माह के पहले शनिवार को कालेज के शिक्षक, एनसीसी व एनएसएस के छात्रों के साथ मध्य नगरीय क्षेत्र में सफाई करेंगे।
पंजीकरण शुल्क में ऊहापोह : यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में पिछले साल से पंजीकरण शुल्क बढ़ा है। इसमें से 20 रुपये सचिव व 10 रुपये कालेज के प्रधानाचार्य के खाते में जमा होनी की व्यवस्था थी। शासन ने 30 रुपये राजकोष में जमा करने का आदेश दिया था, इस पर प्रधानाचार्य सचिव का धन जमा करने को सहमत थे लेकिन, 10 रुपये देने को तैयार नहीं है। इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।
आधार व स्कूल चलो अभियान: परिषदीय स्कूलों के बच्चों का आधार कार्ड 31 जुलाई तक बनवाने के निर्देश हैं। साथ ही पहली जुलाई से माह भर स्कूल चलो अभियान चलना है, जिसमें छह से 14 साल तक के सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराना है। यह दोनों कार्य पूरा कराने का दारोमदार शिक्षकों पर ही है।
- UPTET : कोर्ट का आदेश 10 जून से 15 ज़ून के बीच आयेगा नहीं तो फिर 15 जुलाई का बाद
- यूपी: प्राइमरी-जूनियर के टीचरों के लिए खुशखबरी, जानें क्या
- शिक्षा मित्र समायोजन जीत के कारण बन सकती हैं ये बातें
- आदेश रिजर्व होने के बाद यही सवाल , कि जजमेन्ट क्या होगा ? SC से हाई कोर्ट जैसा ऑर्डर नही होगा
- यदि टेट एक पात्रता है तो 72825 भर्ती अवैध , कारण NCTE गाइडलाइन का पालना न होना
- NCTE एफीडेवीट , टीईटी वेट्ज देना ही होगा , इंतजार कीजिये 2-3 जून तक , सब क्लियर हो जायेगा : गणेश शंकर दीक्षित
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : त्रिपुरा आर्डर की तरह खुली प्रतियोगिता संभावना 95%
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات