Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

PPF समेत लघु बचत स्कीमों पर घटी ब्याज दर

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: सरकार ने लघु बचत योजनाओं मसलन लोक भविष्य निधि (पीपीएफ), किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजनाओं पर ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कमी कर दी है। यह कटौती जुलाई-सितंबर की तिमाही के लिए होगी।


छोटी बचतों पर ब्याज दर में यह कमी अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में हुई है। हालांकि बचत खातों की जमा पर चार प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर को कायम रखा गया है। पिछले साल अप्रैल से लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को तिमाही आधार पर संशोधित किया जा रहा है।वित्त मंत्रलय ने अपने बयान में कहा है कि लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर अब 7.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज देय होगा और इसकी परिपक्वता अवधि 115 महीने की रहेगी। लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि खातों पर अब वार्षिक 8.3 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। अभी तक इस योजना पर 8.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक योजना पर 8.3 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।
इस योजना में ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है। इसी तरह एक से पांच साल की मियादी जमा (एफडी) पर 6.8 से 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा।
Image may contain: text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts