Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

योगी सरकार को खुला चैलेंज : यदि शिक्षामित्र के मामले में आपकी सरकार या केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नही है , तो TET 2011 की परीक्षा की जांच की संतुष्टि CBI के लिए कर दीजिए

सरकार को खुला चैलेंज
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
मुख्यमंत्री योगी जी मैं आपकी सरकार को खुला चैलेंज करता हूँ कि यदि शिक्षामित्र के मामले में आपकी सरकार या केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नही है और आप ईमानदारी बिना किसी भेद भाव के साथ काम कर रहे है तो
tet 2011 की परीक्षा की जांच की संतुष्टि CBI के लिए कर दीजिए जैसा आप कहते है कि pcs की जांच cbi से कराएंगे।

1- tet 2011 में सफेदा लगाकर 25 से 35 अंक लगभग 35000 से अधिक लोगो के बढ़ाये गए है 3 बार रिजल्ट परिवर्तन हुऐ।
2- तात्कालिक निदेशक संजय मोहन एक लाख रु0 में tet की फर्जी मार्क शीट बेची गई जिसके कारण जेल गए
3- tet2011 का कोई रिकार्ड विभाग के पास नही हैतो तो बगैर tet अंक तालिका सत्यापन के किस आधार पर नियमित वेतन दिया जा रहा है।
आप ईमानदार है तो CBI जांच की संतुष्टि कीजिये
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
सर्वोच्च न्यायालय ने आपने आदेश में लिखा है कि 66000 tet मेरिट भर्ती ncte के नियम के अनुकूल नही है चूंकि यह भर्ती न्यायालय के अधीन हुई है इसलिए इसको छेड़ा नही
जाएगा।। tet अकादमिक के लोग इस बिंदु के आधार पर संविधान पीठ में अपील करने जा रहे है 100% tet मेरिट रदद् हो जाएगी।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Tet 2011 की वैधता नवंबर 2016 से समाप्त हो चुकी है। कोर्ट व ncte के अनुसार 72825 के अतिरिक्त एक भी भर्ती नही हो पाएगी।
Tet2011 DM को ज्ञापन दिया है कि bed धारी विज्ञापन आने तक निःशुल्क पढ़ाएंगे। हंसी आती है मूर्खता पर जब तक tet 2011 सर्टीफिकेट की वैधता तक याची लाभ के लिए लड़ रहे थे इनके नेता लूट रहे थे। अब जब वैधता समाप्त हो चुकी कोर्ट ने बढ़ाया नही तो अवैध डिग्री के सहारे नए विज्ञापन का ख्वाब देख रहे।

Tet मेरिट वाले पहले संविधान पीठ से अपनी नौकरी बचा लो यही बहुत है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts