Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र बोले-नौकरी दो या फांसी दो, सांसद के घर के बाहर सात घंटे धरने पर बैठे रहे शिक्षामित्र

लखनऊ : शनिवार को शिक्षामित्रों ने सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर के घर पर धरना दिया। सांसद के मौजूद न होने पर शिक्षामित्र सात घंटे तक घर के बाहर बैठे रहे।
करीब सात घंटे बाद जब सांसद घर पहुंचे तो उन्होंने ज्ञापन लेकर सीएम से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद शिक्षामित्र वापस लौट गए।
1सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद करने के फैसले के बाद अब शिक्षामित्र सरकार से आस लगाए हुए है। इसके चलते शनिवार सुबह करीब नौ बजे से ही पांच सौ से अधिक शिक्षामित्र मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर से मिलने उनके दुबग्गा स्थित आवास पर पहुंच गए। वहां बताया कि सांसद क्षेत्र भ्रमण पर हैं तो शिक्षामित्रों ने सांसद के आवास के बाहर ही डेरा डाल लिया और ‘नौकरी दो या फिर फांसी दो’ का नारा लगाते रहे। सांसद प्रतिनिधि व मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के समझाने पर भी शिक्षामित्र शांत न हुए। दूर दराज से आने शिक्षामित्र सुबह सात बजे ही घर से निकल पड़े। काकोरी, माल, मलिहाबाद, बीकेटी व नगर क्षेत्र के कई शिक्षामित्र भूखे पेट ही सांसद से मिलने पहुंच गए। इसका असर सात घंटे में कई बार दिखाई दिया। दो शिक्षामित्र चक्कर आने के कारण दीवार के सहारे बैठ गए। महिला शिक्षामित्र अपने बच्चों को दूसरों के भरोसे छोड़ कर आईं थी, जो बार बार फोन कर यही पूछती रही कि बऊवा रो तो नहीं रहा।मोहनलालगंज सांसद के घर का घेराव कर प्रदर्शन करते शिक्षामित्र ’ जागरण’>>सांसद के घर के बाहर सात घंटे धरने पर बैठे रहे शिक्षामित्र 1’>>कौशल किशोर ने दिया सीएम से मुलाकात कराने का आश्वासन

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts