Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्या कहते हैं शिक्षा मित्र नेता अपने साथियों को भृमित हुए , सुप्रीम कोर्ट ने टेट से छूट नहीं दी है , फिर भी समझने को तैयार नहीं

टेट परीक्षा से पहले कुछ शिक्षा मित्र नेता अपने साथियों को भृमित  हुए , सुप्रीम कोर्ट ने टेट से छूट नहीं दी है , फिर भी समझने को तैयार नहीं , अगर कोई अन्य समाधान  इस बीच जाये तो अच्छा लेकिन परीक्षा को गंभीरता से लेना जरुरी

सरकार पुर जोर प्रयास कर रही है हल निकालने के लिए लेकिन बीता समय वापस नहीं आता यह जरूर ध्यान रखें , फिर परीक्षा के एन मूमेंट पर तनाव और चिंताए घेर लेती है , जो नकारात्मक दिशा में ले जाती हैं

क्या कहते हैं शिक्षा मित्र नेता :

Rajesh Gupta >>
*आवश्यक सूचना*
● *वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार जितना खून एटा के आम शिक्षामित्रों का खौल रहा है उससे कहीं अधिक मेरा खौल रहा है ।*
● *मगर इतना जरूर याद रखना किशिक्षामित्रों का जहाँ पसीना बहेगा मेरा वहाँ खून बहेगा*
● *कल की परिस्थितियों का और इन्तजार कर परसों हो सकती है समस्त शिक्षामित्रों की आपातकालीन बैठक।*
● *कोई भी शिक्षामित्र हमारे किसी ग्रुप में इस संकट की घड़ी में टैट के पाठयक्रम एवं टैट कोचिंग के प्रचार प्रसार की खबर आगे से नहीं पोस्ट करें । अन्यथा तत्काल किया जा सकता है रिमूव ।*
● *जो भी शिक्षामित्र टैट पास हैं उनको शुभकामनायों के साथ गुजारिश कि हमारा साथ दें और बिना टैट पास शिक्षामित्रों का मनोबल न तोडें साथ ही जो शिक्षामित्र टैट की तैयारी में लगे हैं वह भी अपनी चट्टानी एकता बनाए रखें । टैट करने की चाहत एवं मजबूरी मेरी भी है मगर यह दिल , दिमाग व आत्मा केवल और केवल शिक्षामित्रों के सघंर्ष के लिए समर्पित हो चुकी है।*
● *जब सरकार कर रही है हमारे साथ धोखा तो सघंर्षशील गाजी व शाही की टीम को दोष देना उचित नहीं । बार बार गाजी व शाही जैसे सघंर्षशील नेताओं को आरोप लगा कर यदि उनके नेतृत्व विहीन हो गया धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन तो जिस तरह पिछले दिनों चरणवद्ध सफलता से हुआ आन्दोलन अब किसी कीमत पर नहीं चल सकेगा आन्दोलन ।*
● *यदि एटा के शिक्षामित्रों को मुझ पर एवं मेरे सघंर्षशील साथियों पर नहीं रहा भरोसा तो कृपया मुझे कार्यमुक्त कर आगामी महत्वपूर्ण आपातकालीन बैठक में चुनें अपना नया सेनापति ।*
*धन्यवाद*
*आपका*
*राजेश गुप्ता*
*मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ - UPPSMS*
*संयोजक- सयुंक्त शिक्षामित्र सघंर्ष समिति एटा*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts