लखनऊ की अपडेट------------ साथियो, जैसा की आपलोग जानते है की शासन द्वारा कल वार्ता का दिन निश्चित किया गया था, जिसको लेकर हमारे प्रतिनिधि मंडल के सभी साथियो के साथ मैं भी सचिवालय में उपस्थित रही ,किन्तु सचिव द्वारा वार्ता हेतु कोई बुलावा नहीं आया ।
जब की 23 अगस्त को cm की वार्ता में तिन दिन का समय दिया गया था और 1:20 घंटे चली वार्ता में cm ने पूर्ण आश्वासन दिया। जिसकी वजह से धरना स्थगित किया गया, किन्तु आज सचिव द्वारा वार्ता न करने से यह साबित होता है की इनके मन में खोट है ,और कम का कोई अस्तित्व ही नहीं है सरकार तो राजप्रताप चला रहा है ।साथियो ऐसे संवेदनहीन cm व् सचिव की जितनी निंदा की जाय कम है ।एक प्रदेश केcm को अपनी मर्यादा का कोई ख्याल नहीं है ,की दो बार आश्वासन देने के बाद भी अधिकारी इनकी बात को कोई तवज्जो नहीं क्र रहा है ।आज कोई वार्ता नहीं हुई और न ही कल होने की सम्भावना दिख रही है ।इन सब परिस्थितियों को देखते हुए कल संगठन अगली रणनीति की घोषणा बिना किसी इंतजार के कर देगा।अब तो cm पर भी भरोषा नहीं रह गया है ।एक cm बहुत बड़ी हस्ती होती है लेकिन आज तक के इतिहास में शायद यह पहले लचर cm होंगे जिनको अपनी बात की कोई ब्ल्यू नहीं है। साथियो बता दू की जो हमारे भाई टेट पास है और जादा कूद रहे है की मेरा तो हो जायगा उनको मैं बताना चाहुगी की ये सरकार सिर्फ एकता को तोड़ने का उपाय क्र रहे है । यदि लड़ाई कमजोर हुई तो यह किसी के लिये कुछ भी नहीं करने वाली है चाहे टेट हो या नॉन टेट ।आज की परिस्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है । साथियो आपलोगो से अपील है की अपनी एकता को बने रखे किसी के झांसे में न आये ।जिसकी निति और नियत दोनों ख़राब हो उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती , हाँ यह जरूर है की जिसकी नियत खोट हो उड़े दुरुश्त किया जा सकता है ।उसका एक ही तरीका है आंदोलन और दूसरा कुछ नहीं ।जिसकी घोषणा कल शाम तक हो जयेगि और शाम तक सचिव का इंतजार किया जायेगा ।शायद इनको नहीं पता है की शि मि तो रहेगा लेकिन 5 साल बाद न सरकार होगी और न ही यह संवेदन शून्य सचिव ।इसलिये कल का इंतजार करे । यदि सफल वार्ता हो तो ठीक वरना तुरन्त आंदोलन की घोषणा ।यदि ये ताकत देखना चाहते है तो शि मि ताकत भी दिखेगा और इनको टूटने के लिये मजबूर क्र देगा ।
शंखनाद होने का इंतजार करो।
जय शि मि एकता
रीना सिंह
जिलाध्यक्ष/ प्रा सचिव
आ समां शि वेळ एसो प्रतापगढ़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
जब की 23 अगस्त को cm की वार्ता में तिन दिन का समय दिया गया था और 1:20 घंटे चली वार्ता में cm ने पूर्ण आश्वासन दिया। जिसकी वजह से धरना स्थगित किया गया, किन्तु आज सचिव द्वारा वार्ता न करने से यह साबित होता है की इनके मन में खोट है ,और कम का कोई अस्तित्व ही नहीं है सरकार तो राजप्रताप चला रहा है ।साथियो ऐसे संवेदनहीन cm व् सचिव की जितनी निंदा की जाय कम है ।एक प्रदेश केcm को अपनी मर्यादा का कोई ख्याल नहीं है ,की दो बार आश्वासन देने के बाद भी अधिकारी इनकी बात को कोई तवज्जो नहीं क्र रहा है ।आज कोई वार्ता नहीं हुई और न ही कल होने की सम्भावना दिख रही है ।इन सब परिस्थितियों को देखते हुए कल संगठन अगली रणनीति की घोषणा बिना किसी इंतजार के कर देगा।अब तो cm पर भी भरोषा नहीं रह गया है ।एक cm बहुत बड़ी हस्ती होती है लेकिन आज तक के इतिहास में शायद यह पहले लचर cm होंगे जिनको अपनी बात की कोई ब्ल्यू नहीं है। साथियो बता दू की जो हमारे भाई टेट पास है और जादा कूद रहे है की मेरा तो हो जायगा उनको मैं बताना चाहुगी की ये सरकार सिर्फ एकता को तोड़ने का उपाय क्र रहे है । यदि लड़ाई कमजोर हुई तो यह किसी के लिये कुछ भी नहीं करने वाली है चाहे टेट हो या नॉन टेट ।आज की परिस्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है । साथियो आपलोगो से अपील है की अपनी एकता को बने रखे किसी के झांसे में न आये ।जिसकी निति और नियत दोनों ख़राब हो उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती , हाँ यह जरूर है की जिसकी नियत खोट हो उड़े दुरुश्त किया जा सकता है ।उसका एक ही तरीका है आंदोलन और दूसरा कुछ नहीं ।जिसकी घोषणा कल शाम तक हो जयेगि और शाम तक सचिव का इंतजार किया जायेगा ।शायद इनको नहीं पता है की शि मि तो रहेगा लेकिन 5 साल बाद न सरकार होगी और न ही यह संवेदन शून्य सचिव ।इसलिये कल का इंतजार करे । यदि सफल वार्ता हो तो ठीक वरना तुरन्त आंदोलन की घोषणा ।यदि ये ताकत देखना चाहते है तो शि मि ताकत भी दिखेगा और इनको टूटने के लिये मजबूर क्र देगा ।
शंखनाद होने का इंतजार करो।
जय शि मि एकता
रीना सिंह
जिलाध्यक्ष/ प्रा सचिव
आ समां शि वेळ एसो प्रतापगढ़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات