Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र प्रकरण पर उचित निर्णय के लिए बनाई कमेटी के सदस्य : गाजी इमाम आला

गाजी इमाम आला: शिक्षा मित्र प्रकरण पर मुख्य मंत्री जी के निर्देश पर, मुख्य सचिव उ० प्र० शासन ने जारी किया पत्र, उचित निर्णय के लिए बनाई कमेटी

*शिक्षा मित्र प्रकरण पर मुख्य मंत्री जी के निर्देश पर, मुख्य सचिव उ० प्र० शासन ने जारी किया पत्र।*
*शासन के बरिष्ठ अधिकारियों को बनाया गया कमेटी के सदस्य*
अपर मुख्य सचिव श्री राज प्रताप सिह जी की अध्यक्षता मे बनाया गया कमेटी।
कमेटी करेगी शिक्षामित्र सगठनों के माँगों पर विचार व निर्णय।
*सदस्य बनाये गये:-*
प्रमुख सचिव न्याय।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण।
प्रमुख सचिव सूचना।
*सचिव/सदस्य*
निदेशक बेसिक शिक्षा उ० प्र०
मित्रों आप का प्रकरण पर अब यही कमेटी निर्णय लेगी।
आज की वार्ता इस कमेटी के गठन के वजह से नही हो सका है।
मित्राें एक अधिकारी आप के इस अति संम्बेदनशील् प्रकरण पर निर्णय नही ले सकती थी।
--------------------------------------
मित्रों आप लोगों से निवेदन है कि अपने नेताओं को आप लोग बदनाम न करे हम लोग जी जान से आप लोगों की लडाई को लड रहे है।यदि हम लोगों का सहयोग या उत्साह वर्धन नही कर सकते है तो बे वजह बदनाम न करे ।
       *गाजी इमाम आला*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts