Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी बोर्ड परीक्षाएं छह फरवरी से 10 मार्च तक: परीक्षा कार्यक्रम घोषित

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 का विस्तृत कार्यक्रम घोषित हो गया है। परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी।
हाईस्कूल की परीक्षा कुल 14 कार्य दिवसों में होनी है, जो 22 फरवरी तक होगी, वहीं इंटर का इम्तिहान 25 कार्य दिवस में होना है यह परीक्षा 10 मार्च 2018 तक चलेगी। दोनों परीक्षाएं एक साथ छह फरवरी से हो शुरू होंगी। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के सभागार में शुक्रवार को सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 37 लाख 12 हजार 508 व इंटरमीडिएट में 30 लाख 17 हजार 32 यानी कुल 67 लाख 29 हजार 540 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह संख्या वर्ष 2017 की परीक्षा की तुलना में काफी अधिक है। ज्ञात हो कि बीते वर्ष हाईस्कूल में 34 लाख चार हजार 715 व इंटर में 26 लाख 56 हजार 329 समेत कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ऐसे में इस बार छह लाख 68 हजार 506 परीक्षार्थी अधिक शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की तैयारियां बोर्ड मुख्यालय पर तेजी से चल रही हैं। वह जल्द ही पूरी हो जाएंगी। 1दो पालियों में परीक्षा, हंिदूी से शुरू : परीक्षाएं इस बार भी दो पालियों में होंगी। सुबह की पाली 7.30 से 10.45 बजे व शाम की पाली 2.00 से 5.15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट में परीक्षा की शुरुआत इस बार भी हंिदूी विषय से हो रही है, जबकि हाईस्कूल में पहले दिन बालिकाओं की गृह विज्ञान की परीक्षा है। दूसरे दिन हंिदूी का प्रश्नपत्र होगा। अहम विषयों की परीक्षा शुरुआती दिनों में कराने का कार्यक्रम है। होली के बाद महज छह दिन ही परीक्षाएं होंगी। 1सीसीटीवी से होगी निगरानी, नकल विहीन का दावा : बोर्ड सचिव ने कहा है कि इस बार की परीक्षाओं में किसी भी दशा में नकल नहीं होने दी जाएगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अफसरों का मूवमेंट लगातार बना रहेगा। शासन की मंशा है कि परीक्षा नकल विहीन हो इसका अनुपालन हर हाल में होगा। संबंधित पेज06।1’>>हाईस्कूल की परीक्षा कुल 14 दिन छह से 22 फरवरी तक होंगी 1’>>इंटर का इम्तिहान कुल 25 दिन छह फरवरी से 10 मार्च तक चलेगापरीक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देती सचिव नीना श्रीवास्तव।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts