लखनऊ 1शुक्रवार से परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान न्याय पंचायत यूसुफनगर के प्राथमिक विद्यालय अजरुनगंज एक में द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान कक्षा पांच की छात्र खुशबू व जुनैद प्रश्न पत्र में पूछे गए पहले प्रश्न अश्वा: धावन्ति का हिंदी अनुवाद याद करने की कोशिश कर रहे थे,
लेकिन दोनों बच्चों के साथ ही परीक्षा कक्ष में मौजूद किसी भी बच्चे को प्रश्न का उत्तर समझ नहीं आया। यही नहीं परीक्षा कक्ष में मौजूद कक्ष निरीक्षक भी काफी पशोपेश में रही। क्योंकि परीक्षा शुरू कराने के लिए बाकायदा प्रश्नपत्र भी बच्चों को मिल गया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्यालय में कक्षा पांच की संस्कृत की किताब बच्चों को पढ़ने के लिए नसीब नहीं हुई है। ऐसे में जब बच्चों ने किताबें पढ़ी नहीं तो परीक्षा में पूछे गए सवालों के उत्तर कैसे दे सकेंगे। 1यही नहीं विद्यालय में कक्षा पांच की हमारा परिवेश, कक्षा चार की परख व गिनतारा व कक्षा तीन की रेनबो व संस्कृत की किताब भी बच्चों को अभी तक नहीं मिली है। ऐसे में बिना पढ़े प्रश्नपत्र में पूछे गए सवालों का जवाब बच्चे कैसे देंगे। यह हाल अकेले इसी विद्यालय का नहीं था, बल्कि न्याय पंचायत युसुफनगर के अजरुनगंज व इससे लगे दर्जनों विद्यालयों का है। जहां किताबें नहीं पहुंची। न्याय पंचायत धुसवल कलां कल्ली के भी विद्यालयों में भी बच्चों के पास कई विषयों की किताबें पढ़ने को नसीब नहीं हुई है।1परीक्षा होती रही, बच्चे घूमते रहे :परीक्षाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। बच्चों को न तो समय से प्रश्नपत्र बांटा गया और न ही परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए कोई ठोस प्रयास किए गए। कुछ विद्यालयों में सख्ती देखने को मिली। वहीं प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर, कठौता, तखवा में छात्रों का सिटिंग प्लान नहीं दिखा। यहां छात्र एक साथ परीक्षा देते नजर आए। वहीं प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज में छात्र खेलते नजर आए।पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनहट में दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ बजे ही छात्र-छात्रएं पेपर जमा कर घर चले गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उत्तरधौना में परीक्षा के दौरान सख्ती देखने को मिली। यहां सभी छात्र अनुक्रमांक से बैठकर परीक्षा देते नजर आए। कक्षा छह, सात व आठ के छात्र को एक सीट पर बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय नेवाजपुर में छात्रों को सिटिंग प्लान के तहत परीक्षा दिलाई गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
लेकिन दोनों बच्चों के साथ ही परीक्षा कक्ष में मौजूद किसी भी बच्चे को प्रश्न का उत्तर समझ नहीं आया। यही नहीं परीक्षा कक्ष में मौजूद कक्ष निरीक्षक भी काफी पशोपेश में रही। क्योंकि परीक्षा शुरू कराने के लिए बाकायदा प्रश्नपत्र भी बच्चों को मिल गया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्यालय में कक्षा पांच की संस्कृत की किताब बच्चों को पढ़ने के लिए नसीब नहीं हुई है। ऐसे में जब बच्चों ने किताबें पढ़ी नहीं तो परीक्षा में पूछे गए सवालों के उत्तर कैसे दे सकेंगे। 1यही नहीं विद्यालय में कक्षा पांच की हमारा परिवेश, कक्षा चार की परख व गिनतारा व कक्षा तीन की रेनबो व संस्कृत की किताब भी बच्चों को अभी तक नहीं मिली है। ऐसे में बिना पढ़े प्रश्नपत्र में पूछे गए सवालों का जवाब बच्चे कैसे देंगे। यह हाल अकेले इसी विद्यालय का नहीं था, बल्कि न्याय पंचायत युसुफनगर के अजरुनगंज व इससे लगे दर्जनों विद्यालयों का है। जहां किताबें नहीं पहुंची। न्याय पंचायत धुसवल कलां कल्ली के भी विद्यालयों में भी बच्चों के पास कई विषयों की किताबें पढ़ने को नसीब नहीं हुई है।1परीक्षा होती रही, बच्चे घूमते रहे :परीक्षाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। बच्चों को न तो समय से प्रश्नपत्र बांटा गया और न ही परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए कोई ठोस प्रयास किए गए। कुछ विद्यालयों में सख्ती देखने को मिली। वहीं प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर, कठौता, तखवा में छात्रों का सिटिंग प्लान नहीं दिखा। यहां छात्र एक साथ परीक्षा देते नजर आए। वहीं प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज में छात्र खेलते नजर आए।पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिनहट में दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ बजे ही छात्र-छात्रएं पेपर जमा कर घर चले गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उत्तरधौना में परीक्षा के दौरान सख्ती देखने को मिली। यहां सभी छात्र अनुक्रमांक से बैठकर परीक्षा देते नजर आए। कक्षा छह, सात व आठ के छात्र को एक सीट पर बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय नेवाजपुर में छात्रों को सिटिंग प्लान के तहत परीक्षा दिलाई गई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات