Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों के मसीहा शाही जी की अग्रिम योजना

*शाही जी की अग्रिम योजना*:-
आज दिनांक 01/10/2017 दिन रविवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र शाही जी का स्वास्थ्य लाभ जानने के लिए  विकास खण्ड इकाई -- खजनी से जनपदीय कोषाध्यक्ष श्री सुर्यनारायण दूबे जी,  विकास खण्ड संरक्षक श्री ध्रुव
नारायण सिंह जी , नरसिंह मौर्य ( बाबू ), जनपद व माण्डलिक मिडिया प्रभारी -  जितेन्द्र प्रताप सिंह ।विकास खण्ड इकाई बेलघाट से जनपदीय मंत्री श्री हुकुमचंद चौहान जी,  विकास खण्ड इकाई - सहजनवा से विकास खण्ड अध्यक्ष श्री रणविजय यादव जी व उनके  छोटे भाई शाही जी के आवास पर पहुँचे ।
  शाही जी ने बताया कि -- 'अब मेरे स्वास्थ्य में थोड़ा सा सुधार है ।लेकिन भोजन अच्छी तरह पच नहीं रहा है ।कल डाक्टर को दिखाने के बाद इलाहाबाद निकलूँगा ।09 जुलाई 2017 के भारत सरकार के आदेश कि -- 'अपने पद पर रहते हुए आवश्यक योग्यता प्राप्त की जा सकती है ।' के साक्ष्य के साथ हाईकोर्ट में एक याचिका डालने की तैयारी है ।ईश्वर  ने चाहा तो सफलता अवश्य मिलेगी ।'
   'दूसरी बात सुप्रीम कोर्ट में  जिन -- जिन अधिवक्ताओं को हायर किया गया था ।वह पुनः पुनर्विचार याचिका स्वीकार होने पर सिर्फ हमसभी के द्वारा ही खड़े किये जा सकते हैं ।विपक्षी की तरफ से   केस वह तब तक नहीं ले सकते जब तक हमारा केस फाइनल नहीं हो जाता ।साल्वे जी के प्रयास में लगा हूँ ।04/10/2017 को वह भारत आने वाले हैं मैं लिगल ओपिनियन लाने का पूर्ण प्रयास कर रहा हूँ ।और शासन के समक्ष रखुँगा ।तथा शाल्वे जी  से  अपना केस लड़ने के लिए निवेदन करूँगा ।
    संविधान पीठ तक मेरी लड़ाई न्याय मिलने तक जारी रहेगी ।सरकार से पूर्णरूप से भरोसा उठ चुका है ।अब न्यायालय से ही उम्मीद है कि अगर हमारे साथ अन्याय हुआ है तो यहाँ से न्याय हमें अवश्य प्राप्त होगा ।'
     'साथ ही संगठन के सिपाही बनारस में बंद साथियों को जेल से  बाहर लाने के लिए प्रयासरत हैं ।उनका डेट 06/10/2017 को लगा है ।और उसी दिन बेल होने की पूरी उम्मीद है ।वहाँ के प्रशासन से मेरी वार्ता लगातार चल रही है ।सभी साथियों से अनुरोध है कि अनावश्यक फोन न करें ।क्योंकि मेरा स्वास्थ्य अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है ।अगली रणनीति के बारे में समय  -- समय से आपको अवगत कराता रहूँगा ।'

    संदेश प्रेषक 👉
*जितेन्द्र प्रताप सिंह*
जनपद व माण्डलिक मिडिया प्रभारी ।
*आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र  वेलफेयर* *एसोसिएशन*
*जनपद इकाई गोरखपुर*

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts