लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजकीय शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल रविवार को
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मिला। इस दौरान शिक्षकों ने
पदोन्नति का मुद्दा उठाया। 2003 से राजकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य के
पदों पर
पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित है।
इससे कई स्कूलों में
प्रधानाचार्य ही नहीं हैं। साथ ही शिक्षकों के 70 प्रतिशत पद रिक्त है। ऐसे
में संगठन की ओर से इन पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गई। साथ ही
पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग की। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष पारसनाथ
पांडेय ने बताया कि गृहमंत्री ने कहा कि मांगों की पूर्ति और समस्याओं के
निराकरण के लिए उपमुख्य मंत्री दिनेश शर्मा से वार्ता करेंगे
sponsored links:
0 تعليقات