जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर बीआरसी परिसर में रविवार को
शिक्षामित्रों ने बैठक कर अवशेष देयक, वेतन भुगतान व अन्य मांगों को लेकर
विमर्श किया और रणनीति बनाई।
अकबरपुर बीआरसी में आयोजित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की
बैठक करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम ¨सह भदौरिया ने कहा कि शिक्षामित्रों के
समस्त देयकों व 25 जुलाई से 31 जुलाई तक के अवशेष वेतन का शीघ्र भुगतान
किया जाए। साथ ही भविष्य निधि में वांछित कटौती भी की जाए। बैठक में
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में होने वाले रिव्यू में
मजबूत तरीके से पैरवी हो। उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि खोया हुआ
सम्मान वापस दिया जाएगा। बैठक में शिक्षामित्रों की अन्य समस्याओं पर भी
चर्चा की गई। यहां पर शशि भूषण ¨सह, प्रदीप शुक्ला,जगरूप ¨सह, प्रदीप
कुमार, वीरेंद्र निषाद, प्रतिमा अवस्थी, श्रीकृष्ण शुक्ला, रंजना तिवारी
आदि रही।
sponsored links:
0 تعليقات