Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकार की प्राथमिकता में है बेहतर शिक्षा

भरौली (बलिया): उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवा नारायणपुर के तत्वावधान में आयोजित विद्यालय की स्वर्ण जयंती व शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस दौरान मंत्री ने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए निर्मित पुस्तकालय व शौचालय का उद्घाटन किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इसमें क्षेत्र के सेवानिवृत्त 34 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बच्चों में स्वेटर वितरित किए जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में है कि बेसिक शिक्षा में सुधार लाया जाए। यह तभी संभव होगा जब निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चों में एक समानता लाई जाए। इससे बच्चों का मनोबल उठ रहा तो वह अपने को निजी विद्यालय के बच्चों के समकक्ष महसूस भी कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वाचल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम बनाने के लिए डॉ.ओमप्रकाश ¨सह को मुख्य अतिथि व विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, राजेश ¨सह, रमेश ¨सह, सरिता राय, धनंजय, राजेश श्रीवास्तव, मोहम्मद अली, सूर्यदेव राय, कृष्णानंद राय, राजीव राय, हिमांशु राय, परमात्मा राय, सोनू आदि मौजूद थे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान मीरा देवी व संचालन सुधीर श्रीवास्तव ने किया। आभार व्यक्त प्रधानाचार्य रामप्रवेश यादव ने किया।
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts