Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र मोर्चा ने शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के सम्बन्ध मे लखनऊ बैंच मे रिट की फाइल

*नमस्कार मित्रो*
*शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के सम्बन्ध मे लखनऊ बैंच मे रीट फाइल हो गई है जिसका 29 या 30 जनवरी को डेट लगने की सम्भावना है और केस सीधे डबल बैंच मे जायेगी l अपने केस के सम्बन्ध मे टीम द्वारा दो दिन छोटे
बड़े कई सीनियरों से मिला गया जिसमे सबसे बेहतर अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी रहे जो पहले से शिक्षा मित्रो की कई केसे लड़ चुके है जैसे 15000 व 16448 मे कौनसलिग व ज्वाइनिंग का ऑर्डर , लिएन का ऑर्डर समायोजन रद्द के पहले व बाद दोनो स्थिति मे कराये है l अभी भी जिला वरीयता की केस लड़ रहे है l जरूरत पड़ी तो सुप्रीमकोर्ट से भी वकील लाया जायेगा l*
*मित्रो नियमावली के 20वा संशोधन मे चार कमिया निकलकर सामने आई है जिसपे चसलेंज किया गया है l बस इतना जान लीजिये अगर पिछली सरकार मे नियमावली के 19वा संशोधन मे कोर्ट ने माना कमिया है उससे भी बढ़कर 20वा संशोधन मे हुवा है l उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि परीक्षा से निजात जरूर मिलेगा l*
*दो महत्वपूर्ण विंदू और रखवाया गया है 2013 या 14 मे जो भाई टेट पास है उनको दो भर्तियो तक टेट की वैलिडिटी बनी रहे और भर्ती की समय सीमा तय की जाये l*
*मित्रो हम लोगो का हमेशा प्रयास रहा है या रहेगा वैसी हर विसंगति को रीका जाये जिसे वर्तमान व भविष्य मे टेट पास शिक्षामित्र का अहित न हो और उनकी न्युक्ति सुनिश्चित रहे l आज सुप्रीम कोर्ट मे भी सुनवाई हुई बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है इस बात को अगर लिखित मे देता है बहुत वेहतर सिध्द होगा खैर ऑर्डर आने दीजिये l*
*मित्रो अब आपके साथ व सहयोग की आवश्यकता है l फिर एकवार विश्वास दिलाता हू परीक्षा से निजात मिलेगी l क्योकि हमारी टीम वीना कोई परवाह किये टेट पास शिक्षामित्रो की आवाज बुलन्द की व लड़ाई लड़ी व केवल टेट पास शिक्षा मित्रो के लिए लड़ती रहेगी l टीम का एक मात्र लक्ष्य रहा टेट पास शिक्षामित्रो का सम्मान व नौकरी वापस हो l हम लोग अवसर वादी नही है l टीम केवल टेट शिक्षा मित्र के सम्बन्ध मे कार्य की और अपना हमेशा ध्यान केंद्रित टेट पर रखे तो बहुत सी कमिया व मजबूत विंदू को जानते है l अब आप लोगो को निर्णय लेना है l*
*जय शिक्षा मित्र*
*टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्र मोर्चा*
*अरविन्द कुमार यादव*
*ललित मोहन सिंह*
*सलमान आरफी*
*संजय यादव*
*उदय वीर सिंह*
*धीरेन्द्र सिंह*
*नितेश श्रीवास्तव*
*गौरीशंकर यादव*
*नुर मुहम्द*
*संजय जी आजमगढ़ व उन्नाव*
*पुष्कर वाजपेयी*
*अवधेश जी*
*इमरान भाई*
*विनय सिंह*
*प्रदेश के सभी सक्रिय साथी*


sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts