इलाहाबाद : जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि
प्रशासन) हिमांशु कुमार ने बुधवार को विकास कार्यो व योजनाओं की संगम
सभागार में समीक्षा की। उन्होंने विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों
और अस्पताल में गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव का कहना था कि शासन स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्यो व
कल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को लंबित प्रकरणों पर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि इसे
प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। स्कूलों में शिक्षकों की
उपस्थिति की जानकारी भी प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से
ली। बीएसए ने बताया कि गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
14 शिक्षकों की सेवा अवरूद्ध करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया है। प्रमुख
सचिव ने सीएमओ को हिदायत दी कि वह अस्पतालों में समय से चिकित्सकों की
उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। लापरवाही करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ ठोस
कार्रवाई की जाए।
sponsored links:
0 تعليقات