आज 25 जावरी को जो सुनवाई हुई उसका कोर्ट आर्डर हमारी निम्न याचिकाओं से ज़रूर मिला के देख लेना। *एमएससी ग्रुप द्वारा इन
तीनो याचिकाओं के लिए किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया और न ही इनकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी । ये याचिकाएं ख़ारिज हुई थी। मगर लोग इन ऑर्डर्स को हाई कोर्ट जाने की परमिशन बता रहे हैं। जबकि हमने ऐसा नहीं कहा।*
एमएससी ग्रुप द्वारा 2 जनहित याचिकाएं दाखिल की गयी थी जिन्हें चीफ जस्टिस कोर्ट में स्वीकार किया जा चूका है। *इन में से एक पर सुनवाई 22 जनवरी को होना थी लेकिन धनाभाव के कारण केस मेंशन नहीं करवाया गया। अब 31 जनवरी को चीफ जस्टिस के सामने हो रही मौतों का हवाला दे कर मेंशनिंग करवाई जाएगी।* फरवरी के पहले हफ्ते में सुनवाई होगी।
अब हमारिअखिरी उम्मीद चीफ जस्टिस कोर्ट है।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।
sponsored links:
0 تعليقات