घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार को शिक्षामित्रों ने श्रद्धांजलि
सभा का आयोजन कर सभी मृतक शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही सरकार
से मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई।
जिलाध्यक्ष
ऋषिपाल सिंह ने कहा कि सरकार की उपेक्षा और प्रशासनिक दबाव व शोषण के कारण
अब तक प्रदेश में 425 शिक्षामित्र अपनी जान गवां चुके है। जिले के तीन
शिक्षामित्र गजेन्द्र सिंह, नंदराम यादव और विनोद वार्ष्णेय भी जान गवां
चुके है। इसमें मृतक शिक्षामित्रों के सभी देय, एरियर, अवशेष वेतन व मानदेय
आदि का भुगतान तत्काल करने, मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा
देने, उनके बच्चों की शिक्षा की पूरी व्यवस्था करने, उत्तराखंड की तरह यूपी
में भी शिक्षामित्रों को नियमित करने आदि की मांग उठाई। इस मौके पर
जन्मेजय चौहान, आस मोहम्मद, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार, कुशलपाल सिंह
चौहान, धर्मवीर सिंह, अविनाश कुमार, प्रीती शर्मा, निशा रानी, चन्द्रवती,
मीरा सारस्वत, रामेश्वर चौधरी आदि रहे।
sponsored links:
0 تعليقات