हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित रहना दो अध्यापकों और दो
शिक्षामित्रों को भारी पड़ा है। भरावन व कछौना विकास खंड में उच्च प्राथमिक
विद्यालय में तैनात दोनों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि
हरपालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जवाहरपुरवा के दोनों
शिक्षामित्रों को बर्खास्तगी की चेतावनी दी गई है।
भरावन विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कौड़िया के सहायक अध्यापक
रामलखन की जनता इंटर कालेज भरावन में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी लगी थी। खंड
शिक्षा अधिकारी ने अपनी आख्या में बताया कि रामलखन न तो परीक्षा केंद्र
पहुंचे और न ही अपने विद्यालय में मिले। बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने
बताया कि उनकी मनमानी पर बीइओ की आख्या पर रामलखन को निलंबित कर दिया गया
है। निलंबन अवधि में वह बिलग्राम विकास खंड के रामपुर मझियारा से संबंद्ध
कर दिया गया है। वहीं कछौना विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी
कमालपुर के सहायक अध्यापक वैभव शर्मा तीन फरवरी को खंड शिक्षा अधिकारी के
निरीक्षण में विद्यालय में अनुपस्थित मिले थे। बच्चे मौजूद थे बच्चों ने भी
बताया कि अक्सर वैभव शर्मा विद्यालय नहीं आते हैं। शैक्षिक स्तर भी काफी
खराब मिला। बीइओ की आख्या पर शिक्षक वैभव को निलंबित कर बेंहदर विकास खंड
के प्राथमिक विद्यालय हिया भेजा गया है। वहीं बीएसए ने बताया कि हरपालपुर
विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जवाहरपुरवा के शिक्षामित्र जितेंद्र ¨सह,
राजेंद्र प्रसाद विद्यालय में अनुपस्थित रहते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने
22 नवंबर और 30 दिसंबर 2016 को वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति की नोटिस दी थी
लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जिससे प्रतीत होता है कि वह सेवा करने
के इच्छुक नहीं हैं। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षामित्र को बर्खास्तगी
का नोटिस देते हुए एक सप्ताह का समय दिया गया है और जवाब न देने पर उन्हें
बर्खास्त कर दिया जाएगा।
sponsored links:
0 تعليقات