उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
पत्र लिखकर आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन मांग का हवाला देते हुए
शिक्षा मित्रों को पुन: सहायक अध्यापक के पद पर बहाल करने के लिए कहा है।
सहारनपुर के सांसद राधव लखनपाल, कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बिजनौर
के सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, बस्ती के
सांसद हरीश द्विवेदी और धौरहरा के सांसद रेखा वर्मा ने आदर्श समायोजित
शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही के आग्रह पर
प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
सांसदों ने सहायक अध्यापक के पद पर बहाल होने तक समान कार्य समान वेतन के
आधार पर वेतन देने, नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन के 23 अगस्त 2010 की
अधिसूचना के पैरा 4 में शिक्षा मित्रों को शामिल कर टीईटी से छूट दिलाने और
शिक्षा मित्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की एसोसिएशन की मांग को
प्रधानमंत्री तक पहुंचाया है।
sponsored links:
0 تعليقات